आज सुबह गोताखोरों ने सर्च चलाया, तब बच्चे का शव मिला।
इंदौर। रंगपंचमी (rang panchmi) खेलने के बाद दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया एक बच्चा डूब गया। उसके शव (body) को आज सुबह गोताखोरों की मदद से निकाला गया। इससे पहले जब कल बच्चा डूबा और उसके दोस्त घबरा गए और घर जाकर किसी को कुछ नहीं बताया। सुबह एक बच्चे ने जैसे ही यह घटना बताई तो तालाब में सर्च अभियान चलाया और बच्चे का शव मिला। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
15 साल के पवन पिता नकुल निवासी रामनगर के शव का अरविंदो अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पवन ने कल दिनभर रंगपंचमी पर रंग-गुलाल के साथ होली खेली। इसक बाद शाम करीब 4 बजे तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए टिगरिया बादशाह स्थित तालाब में गया। पवन गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना को देख साथी बच्चे घबरा गए और वह घर आकर चुपचाप सो गए। पवन जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की। इधर-उधर खोजने के बाद भी पवन नहीं मिला तो बाणगंगा थाने में शिकायत की। परिजन पवन की रातभर तलाश करते रहे। सुबह एक बच्चा जो पवन के साथ नहाने गया था, उसने पूरी बात बताई तो परिजन ने पुलिस को सूचना दी और फिर गोताखोरों की टीम पवन की तलाश में तालाब किनारे पहुंची तो तालाब के बाहर पवन के कपड़े पड़े देख तालाब में सर्च अभियान चलाया तो पवन की लाश मिली। पवन के पिता नकुल कारपेंटर का काम करते हैं। उनके दो बच्चों में पवन छोटा बेटा था। उधर टिगरियाबादशाह के रहवासियों का कहना है कि उक्त तालाब में अक्सर बच्चे लापरवाहीपूर्वक नहाने के लिए आते हैं। प्रशासन को यहां सख्त कदम उठाना चाहिए, ताकि किसी के घर में मातम न छाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved