• img-fluid

    इंदौर : 1 करोड़ 60 लाख की ठगी में 13 धराए, एक दर्जन की तलाश

  • December 19, 2024

    इंदौर। उद्योगपति (Industrialist) की बहू (Daughter in law) को डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर 1 करोड़ 60 लाख (Rs 1.6 crore) की ठगी (fraud) के मामले में पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को पकड़ा है, जबकि पुलिस का कहना है कि एक दर्जन और आरोपी उसके रडार पर हैं और जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा। यह पहला मामला है, जिसमें इतने खाताधारक पकड़े गए हैं।



    डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में 35 से अधिक मामले सामने आए हैं। हर मामले में पुलिस प्रमुख आरोपी तक तो नहीं पहुंच पाती है, लेकिन खाताधारकों को अवश्य पकड़ लेती है। हालांकि एक-दो को पकडऩे के बाद पुलिस की चेन आगे नहीं बढ़ पाती है, लेकिन उद्योगपति की बहू को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी में पुलिस अब तक सात राज्यों से 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें खाता खरीदने वाले, बेचने वाले और जिनके खाते में पैसा गया, इसमें कुछ छोटे-मोटे लोग हैं तो कुछ व्यापारी भी हैं। इन लोगों ने फर्जी कंपनी खोलकर कॉरपोरेट या करंट खाते ठगों को कमीशन पर बेचे थे। इस संबंध में डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी का कहना है कि मामले में पुलिस एक के बाद एक चेन पर काम कर रही है। अभी पुलिस के रडार पर एक दर्जन और आरोपी हैं। उनको भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। अब तक डिजिटल अरेस्ट के मामले में किसी एक केस में इतने आरोपी पहली बार पकड़े गए हैं।

    Share:

    चार चरणों में पूरी होगी इंदौर मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी की प्रक्रिया

    Thu Dec 19 , 2024
    भोपाल में कल प्रमुख सचिव और संचालक नगर तथा ग्राम निवेश ने ली बैठक, इंदौर के मास्टर प्लान के प्रारुप प्रकाशन की भी है तैयारी इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल इंदौर आ रहे हैं। खजराना गणेश मंदिर में नवनिर्मित भक्त सदन और प्रवचन हॉल का लोकार्पण भी किया जाएगा। वहीं 1 हजार 31 करोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved