कोरोना से नहीं, खुद की लापरवाही से डरें
इंदौर। पिछले हफ्ते सात दिनों में कोरोना (corona) के लगभग 100 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं , तो वहीं 45 से ज्यादा मरीज (patient) स्वस्थ (healthy) हो चुके हैं। बाकी का इलाज जारी है। डॉक्टरों (doctors) का कहना है कि कोरोना या ओमिक्रॉन से कतई डरें नहीं न ही दूसरों को डराकर दहशत का माहौल बनाएं। डरना है तो खुद की लापरवाही व खुद की गैरजिम्मेदारी से डरें।
डाक्टर सलिल भार्गव (doctor salil bhargava) के अनुसार , पिछले सात दिनों में 111 नए मरीज (patient) कोरोना के सामने आए हंै तो वहीं 46 मरीज ठीक होकर घर भी पहुंच चुके है। पिछले शुक्रवार को 22, शनिवार को 19 व कल रविवार को 14 नए मरीज मिले हैं, मगर सिर्फ 3 दिनों में 10 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। इसमें कोई शक नहीं कि पिछले हफ्तों में शहर में कोरोना के नए मरीज तेजी से बढ़ेे हंै, मगर इलाज के बाद लगातार मरीज ठीक भी हो रहे हैं। मनोरमाराजे कोविड केयर सेंटर (manoramaraje covid care center) में मरीजों (patients) का इलाज जारी है। सबसे अच्छी बात यह है कि मरीजों (patients) की रिकवरी फास्ट (recovery fast) हो रही है यानी स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved