img-fluid

इंदौर : चोइथराम हॉस्पिटल में मिले एक साथ 11 कोरोना मरीज

December 10, 2020

इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई और 500 से घटकर 459 मरीज हो गए हैं। क्षेत्रवार जारी सूची में 11 कोरोना मरीज चोईथराम हॉस्पिटल में एक साथ पाए गए हैं, तो इतने ही मरीज हॉटस्पॉट बने सुखलिया में, तो सुदामा नगर, योजना 78 में भी अधिक मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। तीन और कोरोना मरीजों की मौत 24 घंटे में हुई, जिसके चलते कुल मरने वालों की संख्या भी 799 हो गई है।

बीते एक पखवाड़े से रोजाना 500 से अधिक मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी था, जो कल टूटा, जब रात को जारी बुलेटिन में 456 पॉजिटिव मरीज बताए गए। वहीं सुबह जारी क्षेत्रवार सूची में 3 मरीजों की संख्या और बढ़ गई। 201 क्षेत्रों में 459 कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले दिनों से उपचार कर रहे मरीजों में भी डॉक्टर स्टाफ संक्रमित होता रहा, जिसमें चोइथराम भी संक्रमित होता रहा, जहां 24 घंटे में 11 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतने ही सुखलिया में, तो 9-9 मरीज लसूडिय़ा, योजना 78 और सुदामा नगर में पाए गए, जबकि माँ लक्ष्मी नगर और योजना 54 में 8-8। वहीं तिलक नगर, साउथ तुकोगंज, बिजलपुर में 6-6, विजय नगर, योजना क्र71 में भी 5-5 मरीज बढ़ गए हैं।

यूनिवर्सिटी में संक्रमण, परीक्षा विभाग के 2 कर्मचारी आए चपेट में : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई तो ऑनलाइन चल रही है, लेकिन ऑफिस के कामकाज, परीक्षा के रिजल्ट के चलते कई बच्चे रोजाना चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में कुलपति डॉ. रेणु जैन सहित यूनिवर्सिटी में अब तक 15 कर्मचारी-अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद अब परीक्षा विभाग के 2 कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आने से भय का माहौल बना हुआ है।

लगातार तीन दिन से संक्रमण दर 10 प्रतिशत के नीचे : पिछले तीन दिनों से लगातार संक्रमण दर में कमी आते जा रही है। इसके पहले 11 से 12 प्रतिशत शहर में संक्रमण दर थी। दिसम्बर की शुरूआत में ही शहर में जांच के मुकाबले संक्रमण दर 11.27 प्रतिशत थी। 2 दिसम्बर को यह मामूली रूप से बढ़ी और 11.61 प्रतिशत हो गई। इसके बाद अब लगातार संक्रमण दर कम हो रही है। देर रात आई कोरेाना रिपोर्ट में 5 हजार 166 मरीजों की जांच की गई है, जिसमें से 456 मरीज पॉजिटिव निकले हैं। इनकी संक्रमण दर 8.82 प्रतिशत आई है, जबकि पिछले दो दिनों में क्रमश: 9.64 और 9.24 प्रतिशत संक्रमण दर थी। हालांकि सैम्पल कलेक्शन पहले की ही तरह लिए जा रहे हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से 500 से कम नए मरीज पॉजिटिव निकले हैं जो 500 से ऊपर आ रहे थे, जबकि पिछले महीने इनकी संख्या साढ़े पांच सौ से ज्यादा थी।

Share:

सर्दियों में स्‍वस्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेंमंद है अदरक का सेवन, इन बीमारियों से बचानें में मददगार

Thu Dec 10 , 2020
आप तो जानतें हैं कि सर्दियों के मौसम में होने वाली कई सामान्य बीमारियों जैसे गले में खराश होना, बार-बार जुकाम होना, ठंडी हवा से एलर्जी के कारण छीकें आना इत्यादि से बचने में अदरक बहुत मददगार होता है… अदरक एक प्रकार का कंद होता है। यानी इसे कंद (जमीन के अंदर उगनेवाली सब्जियां और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved