img-fluid

उज्जैन रेप पीडि़ता का अस्पताल में मनाया जन्मदिन, अब पहले से ठीक है तबीयत

October 06, 2023

इंदौर (Indore)। इंदौर (Indore) के एमटीएच अस्पताल (MTH Hospital) में भर्ती उज्जैन में रेप की पीडि़ता (Rape victim in Ujjain) का स्वास्थ्य अब धीरे धीरे ठीक हो रहा है, हालांकि अभी भी वह अपने साथ हुई घटना से सहम जाती है। मनोचिकित्सक (psychiatrist) भी उसका इलाज कर रहे है। उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अस्पताल के स्टाॅफ (hospital staff) ने उसका जन्म दिन मनाया।

इस दौरान वार्ड को गुबारों से सजाया गया। नाबालिग को हादसे से उबारने के लिए अस्पताल का स्टाॅफ अच्छा माहौल देने की कोशिश कर रहा है। पिछले दिनों बच्ची को नए कपड़े भी दिए गए थे। रेप की घटना के बाद उज्जैन से बच्ची को सप्ताहभर पहले इंदौर के एमटीएच अस्पताल में शिफ्ट किया गया। यहां बच्ची के आपरेशन के बाद टांके लगाए गए। फिलहाल उसे सप्ताहभर अस्पताल में रहना होगा। अस्पताल में बच्ची का परिवार भी था, लेकिन बच्ची से मुलाकात के बाद परिवारजनों को सतना भेज दिया गया।

परिजनों ने जब डाक्टरों को बच्ची का जन्मदिन होने की बात बताई तो फिर वार्ड को गुबारों से सजाया और बच्ची से केक कटवाया गया। यह माहौल देख बच्ची खुश नजर आई। डाक्टरों ने बताया कि बच्ची का स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर है और उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। हादसे को भुलाने के लिए नर्स और डाक्टर उससे हंसी मजाक भी करते है। वह स्टाॅफ घुल मिल गई है।

रेप के बाद पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है,लेकिन अभी धारा 164 में बच्ची के बयान नहीं हो पाए है। पुलिस अफसर भी उसके पूरी तरह ठीक होने का इंतजार कर रहे है। सप्ताहभर के बाद उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है। उसके बाद उज्जैन पुलिस उसके बयान हो सकते है।

Share:

छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी तो होगी जातीय जनगणना, प्रियंका गांधी का ऐलान

Fri Oct 6 , 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में एक बड़ा ऐलान भी कर दिया है. प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार (Congress government again in Chhattisgarh) बनने के बाद जातीय जनगणना कराई जाएगी. जिसे चुनावी साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved