img-fluid

इंदौरी अफसरों ने फिर मारी बाजी, बने शिवराज के पसंदीदा

February 09, 2021


राशनखोर-माफिया से लेकर लापता लड़कियों को ढूंढने के साथ गरीबों को राहत देने में रहे आगे… टॉप-5 में आया जिला
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा संभागायुक्त, कलेक्टर, आईजी, डीआईजी की वीडियो कान्फ्रेंस आयोजित की गई उसमें अब लगातार लापरवाह कलेक्टर और एसपी पर गाज गिर रही है। कल भी नीमच, बैतूल कलेक्टर हटाए गए। दूसरी तरफ इंदौरी अफसरों को सराहना मिली। राशनखोरों, शराब, रेत माफिया से लेकर गुंडा अभियान और लापता लड़कियों को ढूंढने के मामले में पुलिस-प्रशासन की प्रशंसा की गई। दरअसल, इंदौर के अधिकारी शिवराज के पसंदीदा साबित हो रहे हैं, जिसके चलते पिछले दिनों डीआईजी से पदोन्नत हुए आईजी को इंदौर रेंज में ही यथावत रखा गया। वहीं कलेक्टर को भी राशन माफिया पर कार्रवाई करने और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्रथम 5 जिलों में आने पर कलेक्टर मनीष सिंह की सरहाना भी की और उन्हें बधाई दी।


पूर्व में भी वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने कलेक्टर-एसपी पर गाज गिराई थी और कल भी उनके निशाने पर नीमच, बैतूल कलेक्टर के अलावा गुना और निवाड़ी एसपी रहे, जबकि इंदौर के अधिकारियों को लगातार प्रशंसा मिल रही है। पूर्व में भी मुख्यमंत्री कलेक्टर से लेकर आईजी-डीआईजी और निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल की सार्वजनिक मंचों से प्रशंसा कर चुके हैं। इंदौर नगर निगम द्वारा नाला टेपिंग का जो कार्य किया गया उसे भी मुख्यमंत्री ने कल वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणादायक बताया। राशन-माफियाओं तथा मिलावटखोरों के विरुद्ध इंदौर जिले में सतत रूप से प्रभावी कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। इंदौर जिला प्रशासन ने उक्त कार्रवाई अंतर्गत प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राशन माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना करते हुये कलेक्टर मनीष सिंह को बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने कल भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था, भू-माफिया, गुंडा अभियान, भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कार्यवाही, चिटफंड कंपनियों के आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई, चिन्हित अपराध, साइबर क्राइम, मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माण सम्बन्धी अपराधों, अवैध रेत खनन, महिलाओं पर घटित अपराधों की विस्तार से जिलेवार समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों से वीसी के दौरान उक्त घटकों पर चर्चा की। इस अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय से कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा एवं आई.जी. श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी रूम में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी अपस्थित रहे। वहीं मुख्यमंत्री ने इंदौर में नदी एवं नालों में गंदे तथा सीवरेज के पानी को मिलने से रोकने के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंदौर सभी जिलों के लिए उदाहरण है। सबको निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता के लिए सभी कमिश्नर एवं कलेक्टर विशेष ध्यान देने और अपने-अपने जिले को प्रथम लाने का प्रयास करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छता संबंधित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर में क्रियान्वित किये जा रहे नदी-नाला टेपिंग अभियान अंतर्गत नदी एवं नालों में गंदे और सीवरेज के पानी को मिलने से रोका जा रहा है।


कलेक्टरों-एसपी पर गाज से अफसरों में हडक़म्प भी
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लगातार माफिया को कुचलने के निर्देश अफसरों को देते रहे हैं और कल भी उन्होंने दो टूक कहा कि उनका किसी से कोई रागद्वेष नहीं है। सारे अफसर उनके लिए बराबर हैं, लेकिन जो परिणाम नहीं देंगे वे पद पर नहीं रह सकेंगे, जिसके चलते लगातार कलेक्टर और एसपी सहित अन्य अफसरों पर गाज गिर रही है, जिससे सभी जिलों के आला अफसरों में हडक़म्प भी मचा है। मुख्यमंत्री की होने वाली वीडियो कान्फ्रेंस से पहले ही अफसरों की धुकधुकी शुरू हो जाती है कि पता नहीं किसका नम्बर लग जाए।

 

Share:

मौनी अमावस्या के स्नान के लिए हावड़ा पैक, प्रयागराज स्पेशल टे्रन खाली

Tue Feb 9 , 2021
लॉकडाउन के बाद पहली बार ट्रेन में लगी वेटिंग इन्दौर। लॉकडाउन के बाद और कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के चलते ट्रेनों में भी भीड़ बढऩे लगी है। मौनी अमावस्या के स्नान के चलते प्रयागराज से गुजरने वाली हावड़ा स्पेशल ट्रेन पैक हो गई है। वहीं प्रयागराज के लिए महू से चलने वाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved