img-fluid

कांपी इंडोनेशिया की धरती, लगे भूकंप के तेज झटके, 6.1 की थी तीव्रता

  • February 26, 2025

    नई दिल्ली. इंडोनेशिया (Indonesia) के सुलावेसी द्वीप (Sulawesi Island) के पास भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, तत्काल किसी नुकसान या हताहत की खबर नहीं है. USGS के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 6:55 बजे (2255 जीएमटी) आया, जिसका केंद्र उत्तरी सुलावेसी प्रांत के पास समुद्र में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था.



    रिपोर्ट के मुताबिक, देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने 6.0 की कम तीव्रता बताई और कहा कि सुनामी की कोई संभावना नहीं है.

    कई बार कांप चुकी है इंडोनेशिया की धरती
    प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित होने के की वजह से इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. इंडोनेशिया में टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं, जो जापान से दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन तक फैली हुई हैं.

    जनवरी 2021 में इंडोनेशिया सुलावेसी को हिला देने वाले 6.2 तीव्रता के भूकंप में 100 से ज्यादा लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए.

    साल 2018 में, सुलावेसी के पालु में 7.5 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में 2,200 से अधिक लोग मारे गए.
    साल 2004 में आचे प्रांत में 9.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे सुनामी आई और इंडोनेशिया में 170,000 से ज्यादा लोग मारे गए.

    Share:

    MP: भोपाल में पार्किंग में खड़ी स्कूल बस धू-धू कर जली, तेज धमाके के साथ लगी आग

    Wed Feb 26 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के कमला नगर थाना क्षेत्र (Kamla Nagar police station area) में कल देर शाम एक स्कूल बस में आग (School bus fire) लग गई। बस में पहले धमाका हुआ और फिर पूरी बस आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि बस पार्किंग में खड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved