img-fluid

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बोले- मेरा तो DNA भी भारतीय निकला, सुनते ही हंस पड़े पीएम मोदी

January 27, 2025

नई दिल्‍ली । गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) द्वारा आयोजित डिनर (Dinner) के दौरान इस बार के मुख्य अतिथि इंडनोशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (Indonesia President Prabowo Subianto) ने ऐसी बात कह दी कि वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। सुबियांतो ने के कहा कि कुछ सप्ताह पहले उन्होने अपना जेनेटिक टेस्ट करवाया और तब पता चला कि उनका भी डीएनए भारतीय है। मेरे भी पूर्वज भारतीय थे। उन्होंने कहा, सभी जानते हैं कि जब भी मैं भारतीय संगीत सुनता हूं तो झूम उठता हूं। यह मेरे भारतीय जीन्स का हिस्सा है।

उनके पास ही मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उनकी यह बात सुनकर हंस पड़े। बतादें कि 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबियांतो भारत में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं। उन्होंने कहा, हमारी भाषा के एक अहम हिस्सा संस्कृत से आता है। इंडोनेशिया में बहुत सारे नाम संस्कृत पर ही आधारित हैं। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में भी भारतीय संस्कृति से बहुत मजबूत कनेक्शन है।


सुबियांतो ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के काफी प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मैं भारत में हूं। मैं एक प्रोफेशनल राजनेता नहीं हूं। एक अच्छा डिप्लोमैट भी नहीं हूं। लेकिन मैं दिल से कहता हूं कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत कुछ सीखा है। राष्ट्रपति भवन में रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जलपान समारोह मुख्य रूप से दक्षिण भारत की पाक कला और सांस्कृतिक विविधता पर केंद्रित था।

जलपान समारोह में कई केंद्रीय मंत्री और प्रशासनिक, सैन्य एवं पुलिस अधिकारी तथा राजनयिक शामिल हुए। मेहमानों का स्वागत पांच दक्षिणी राज्यों – तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल – में से प्रत्येक के एक-एक जोड़े ने अपनी मातृभाषा में किया, जो उस क्षेत्र की वेशभूषा में थे।

समारोह में विशेष आमंत्रितों में, ‘ड्रोन दीदी’, प्राकृतिक खेती करने वाले किसान और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि अर्जित करने वाली महिलाएं और ‘दिव्यांग’ शामिल थे। इन राज्यों के संगीतकारों ने संक्षिप्त प्रस्तुतियां दीं। दिव्यांगजनों के लिए जलपान समारोह अधिक समावेशी था, जिसमें उनकी सहायता करने वाले लोग भी शामिल थे।

मेहमानों में स्टार्ट-अप संस्थापक और विभिन्न व्यवसायों से प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शामिल थे। ‘हाई टी’ व्यंजन सूची में गोंगुरा अचार भरवां कुझी पनियारम, (सोरेल लीफ अचार के साथ तला हुआ और खमीर वाला चावल का एक व्यंजन), आंध्र मिनी-प्याज समोसा, टमाटर मूंगफली की चटनी, करुवेप्पिलई पोडी घी मिनी रागी इडली शामिल थे।

इसके अलावा, उडुपी उद्दीना वड़ा (कुरकुरे डोनट के आकार के दाल के पकौड़े), पोडी के साथ मिनी मसाला उत्तपम, कोंडाकदलाई सुंडल (मसालों के साथ चने), मुरुक्कू, केले के चिप्स और साबूदाना चिप्स भी परोसे गए। मिठाई के रूप में रवा केसरी (सूजी, घी, चीनी और केसर से बना मीठा व्यंजन), परिप्पु प्रदमन (ताड़ के गुड़ के साथ दाल नारियल के दूध का हलवा), मैसूर पाक, सूखे मेवे का पुथारेकालू और रागी लड्डू शामिल थे। पेय पदार्थों में हरी सब्जियों का जूस, संतरे का जूस, नारियल पानी, इलाइची चाय, फिल्टर कॉफी नीलगिरी और ग्रीन टी भी परोसे गए।

Share:

पत्नी-बेटे के साथ गया पहुंचे अनिल अंबानी, पितरों की आत्मा की शांति के लिए किया पिंडदान

Mon Jan 27 , 2025
नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर इंसान (Richest person in Country) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) रविवार को बिहार के गया शहर (Gaya city Bihar) में पहुंचे. उनके साथ पत्नी टीना अंबानी (Wife Tina Ambani) और बेटे जय अंशुल अंबानी (Son Jai Anshul Ambani) भी मौजूद रहे. उद्योगपति अनिल अंबानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved