नई दिल्ली। भारत-अमेरिका (India – America) के बीच वस्तुओं और सेवाओं का द्विपक्षीय व्यापार (bilateral trade in goods and services) वर्ष 2030 तक 500 से 600 अरब डॉलर (500 to 600 billion dollars) तक पहुंच सकता है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शनिवार को यह बात कही।
गोयल ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2030 तक 500 से 600 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। वाणिज्य मंत्री ने यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 14 सदस्यीय भारत-प्रशांत आर्थिक समृद्धि प्रारूप (आईपीईएफ) के व्यापार स्तंभ का हिस्सा बनेगा। गोयल ने कहा कि यह इस पर निर्भर करेगा कि बदले में भारत को क्या मिलेगा।
वाणिज्य मंत्री ने अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की संभावना पर कहा कि अमेरिका किसी देश के साथ नया व्यापार समझौता नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को भारत अपने दोस्त और भरोसेमंद साझेदार के रूप में देख रहा है। गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच मौजूदा समय में करीब 175 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved