• img-fluid

    भारत-अमेरिका के वैज्ञानिकों का दावा-कोरोना वायरस अपने 400 रूप बदल चुका

  • December 26, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) को लेकर अब तक दुनियाभर में कई अध्ययन सामने आए हैं, लेकिन पहली बार अमेरिकी विशेषज्ञों (American experts) ने भारत के चिकित्सीय संस्थानों (medical institutes of india) के साथ मिलकर चिकित्सीय अध्ययन(clinical studies) किया है। इसमें पता चला है कि कोरोना वायरस अब तक 400 बार स्वरूप बदल(Corona virus has changed form 400 times so far) चुका है, परंतु ओमिक्रॉन किसी से अधिक घातक यानी गंभीर मिलने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।



    मेडिकल जर्नल मेडरेक्सिव (medical journal medrxiv) में प्रकाशन से पूर्व समीक्षा में चल रहे इस चिकित्सीय अध्ययन में दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad Medical College, Delhi) के बायो केमिस्ट्री विभाग (Chemistry Department) से भी विशेषज्ञों ने सहभागिता की है। 54 देश के 3604 मरीजों पर बीते 10 दिसंबर तक चले शोध में दिल्ली के भी तीन ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज शामिल हैं, जो सबसे पहले यानी पांच से आठ दिसंबर के बीच मिले थे। इस दौरान ओमिक्रॉन की तुलना चीन के वुहान में सबसे पहले मिलने वाले वैरिएंट से भी की गई थी। साथ ही, इटली में तबाही मचाने वाले बी.1 वैरिएंट से भी की गई।
    दिल्ली से पटना एम्स पहुंचे वरिष्ठ डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी आने के बाद विश्व के वैज्ञानिकों ने एक जीएसआईडी नामक ऑनलाइन मंच बनाया है, जहां सभी तरह के सैंपल और उनकी सीक्वेंसिंग के बारे में जानकारी दी जाती है। यहीं से बाकी देशों के सैंपल लिए गए और भारत में कर्नाटक, दिल्ली व महाराष्ट्र से सैंपल लेकर अध्ययन किया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक यह साक्ष्य मिल चुके हैं कि कोरोना वायरस का सबसे घातक रूप डेल्टा है।
    यह सबसे पहले महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में मिला था और वहां से दुनियाभर तक पहुंच गया। दूसरी लहर भी डेल्टा की वजह से आई थी। यह एंटीबॉडी को कम करता है और सांस लेने में कठिनाई को बढ़ाता है। ओमिक्रॉन इसके जैसा नहीं है। यह तेजी से फैल सकता है, लेकिन बहुत हद तक जानलेवा नहीं है। दक्षिण अफ्रीका में इसके प्रसारित होने और एंटीबॉडी कम होने के कारण अलग हो सकते हैं, परंतु भारत में कोई साक्ष्य नहीं हैं।

    यह मिले प्रमाण

    • कोरोना वायरस के दूसरे स्वरूपों की तुलना में ओमिक्रॉन ज्यादा एंटीबॉडी कम कर सकता है।
    • एसीई 2 बाइडिंग के लिए किसी भी प्रकार के संबंध में बढ़ोतरी होने के कोई संकेत नहीं।
    • दक्षिण अफ्रीका में एक अलग लहर देखने को मिल रही है, लेकिन ओमिक्रॉन में घातकता नहीं बढ़ रही है।

    Share:

    12 साल तक के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के टीके को DCGI ने शर्तों के साथ दी मंजूरी

    Sun Dec 26 , 2021
    नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ी खुशखबरी आई है। देश में अब 18 से 12 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगेगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर की ओर से विकसित कोवैक्सीन (covaxin) को मंजूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved