img-fluid

अगले महीने भारत-पाक के NSA करेंगे मुलाकात, अफगानिस्तान के मुद्दे पर होगी चर्चा

October 17, 2021

नई दिल्ली। भारत(India) ने नवंबर में दिल्ली में अफगानिस्तान(Afghanistan) पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों national security advisers (NSA) की बैठक की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है. बताया जा रहा है कि भारत (India) ने पाकिस्तान(Pakistan) के NSA को भी इस बैठक के लिए न्योता भेजा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान (Pakistan) के अलावा अफगानिस्तान (Afghanistan) में रूस(Russia), चीन(china) जैसे प्रमुख हितधारकों को भी आमंत्रण भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि बैठक दिल्ली में होगी. इसके लिए नवंबर में 10 और 11 तारीखों का प्रस्ताव रखा गया है. इस बैठक में अफगानिस्तान(Afghanistan) के सुरक्षा के मुद्दे (safety issues) पर चर्चा होगी. यह बैठक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor of India Ajit Doval) की अध्यक्षता में होगी.



इससे पहले जून में ताजिकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की मीटिंग हुई थी. इस दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तानी एनएसए मोईद यूसुफ आमने सामने आए थे. हालांकि, दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई थी. एससीओ की मीटिंग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया था. इतना ही नहीं डोभाल ने पाकिस्तान में पनपे लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों से निपटने के लिए एक्शन प्लान भी प्रस्तावित किया.
भारत अफगानिस्तान के मुद्दे पर लगातार एक्टिव है. यही वजह है कि हाल में अजित डोभाल ने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की थी. दोनों के बीच अफगानिस्तान को लेकर चर्चा हुई थी. इससे पहले डोभाल ने अमेरिकी NSA जैक सुवेलियन से भी इस मुद्दे पर बात की थी.

Share:

भारत में हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन की विश्‍व बैंक के अध्‍यक्ष ने की तारीफ

Sun Oct 17 , 2021
नई दिल्ली। धीमी रफ्तार के बाद भारत (India) ने कोरोना(Corona) के खिलाफ टीकाकरण अभियान(vaccination campaign) को सुपर फास्ट कर लिया है. अब देश में वैक्सीनेशन (vaccination) की रफ्तार इतनी तेज है कि कुछ दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया जाएगा. भारत(India) के इस सफल अभियान से विश्‍व बैंक(world Bank) भी खासा खुश नजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved