फ्लोरिडा। अमेरिका (America) में गोलीबारी (firing) की एक घटना सामने आई है। अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा(US South Florida) में एक बैंकेट हॉल (banquet hall) के बाहर गोलीबारी(Firing) में कम से कम दो लोगों की मौत(2 kills) हो गई और तकरीबन 20-25 लोग घायल हैं। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस(police) ने बताया कि रविवार को सुबह उत्तर पश्चिम मियामी-डैड काउंटी के ईल मूला बैंकेट हॉल के बाहर गोलीबारी की घटना हुई।
पुलिस के मुताबिक इस बैंकेट हॉल में एक कॉन्सर्ट होना था, जिसके लिए इसे बुक किया गया था। पुलिस अधिकारी अल्फ्रेडो ने जानकारी दी कि एक एसयूवी से तीन लोग बाहर निकले और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुलिस ने बताया कि इन तीन लोगों के पास राइफल और बंदूकें थीं। अधिकारियों का मानना है कि ये फायरिंग सोची समझी साजिश थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved