पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस (capital of france paris) में एक 60 वर्षीय युवक ने अचानक भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग (firing indiscriminately) कर दी. इस फायरिंग में अब तक 2 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं घटनास्थल पर मौजूद करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना सेंट्रल पेरिस (central paris) की है. यहां पर इस युवक ने अचानल ही लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस ङमले के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है.
पुलिस ने घायलों को तुरंत ही हॉस्पिटल पहुंचाया है. इलाके की नाकेबंदी की गई है. पुलिस फिलहाल मामले में तफ्तीश में जुट गई है. गिरफ्तार हमलावर से पूछताछ भी की जा रही है. वहीं हॉस्पिटल में भर्ती घायलों का इलाज किया जा रहा है. इस फायरिंग की पुष्टि पेरिस सेंट्रल हॉल के वरिष्ठ अधिकारी ने की है.
डिप्टी मेयर इमेनुअल ग्रेगोइरे ने ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि, ‘यहां पर फायरिंग की गई है. तुरंत एक्शन लेने के लिए सिक्योरिटी फोर्सेस का धन्यवाद.’ उन्होंने आगे लिखा कि, ‘पीड़ितों और जो प्रत्यक्षदर्शी थे उनके लिए सांत्वना.’ पेरिस पुलिस ने कहा कि वह Rue d’Enghien इलाके में एक घटना से निपट रहे हैं और जनता से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक आरोपी हमलावर करीब 60 साल का है. इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल हमले के पीछे के मंसूबों का पता नहीं चल पाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved