• img-fluid

    Montenegro में अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोगों की मौत, छह अन्य घायल

  • August 13, 2022

    मोंटेनेग्रो। मोंटेनेग्रो (Montenegro) में शुक्रवार को अंधाधुंध गोलीबारी (indiscriminate firing) की घटना सामने आई है। यहां स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक बंदूकधारी सहित 12 लोग मारे (12 killed including a gunman) गए, जबकि छह अन्य घायल (six others injured) हो गए। मोंटेनेग्रो के पश्चिमी शहर सेटिनजे में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस (Police) ने वारदात के बारे में और अधिक जानकारी देने और अन्य कोई टिप्पणी करने से फिलहाल इनकार किया है।

    मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सेटिनजे के एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के बाद बच्चों सहित सड़क पर चलने वाले लोगों पर बेतरतीब ढंग से गोलियां चला दीं, इससे 12 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। हालांकि वह हमलावर शख्स बाद में पुलिस की गोली लगने से मारा गया।


    घटनास्थल को पुलिस ने किया बंद
    रिपोर्टों में कहा गया है कि घायलों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। पुलिस ने अभी भी हमले के बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन घटनास्थल को बंद कर दिया है। साथ ही बताया कि चार घायलों को सेटिनजे के एक अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायलों को राजधानी पोडगोरिका के एक अस्पताल में भेजा गया है।

    सनसनीकेज वारदात से शहरवासी सदमें में
    मोंटेनेग्रो के प्रधानमंत्री ड्रिटन अबाजोविक ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा सेटिनजे में एक सनसनीखेज वारदात से शहरवासी सदमे में हैं। साथ ही उन्होंने सेटिनजे के सभी लोगों से निर्दोष पीड़ितों के परिवारों, उनके रिश्तेदारों, दोस्तों के साथ रहने का आह्वान किया। इसके अलावा देश में तीन दिन के शोक का भी एलान किया गया है।

    सेटिनजे निवासी मिलोराड मित्रोविक ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह सेटिनजे और मोंटेनेग्रो में हुआ है। मुझे नहीं पता कि क्या कहूं, मैं अवाक हूं। मुझे नहीं पता कि यह हमें कहां ले जा सकता है।

    Share:

    पाकिस्‍तान में हिंदू लड़की को किडनैप कर जबरन किया धर्मपरिवर्तन, फिर कराई शादी

    Sat Aug 13 , 2022
    पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदू लड़कियों (Hindu Girls) पर अत्याचार का अंत होता नहीं दिख रहा है। दक्षिणी सिंध प्रांत में जबरन धर्मांतरण (Forced Conversion) के बाद शादी का एक और मामला सामने आया है। सिंध प्रांत में छह जून को हिंदू किशोरी करीना कुमारी (Hindu Teen Kareena Kumari) का अपहरण कर लिया गया था। उसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved