- भारत बस सर्विस के ऑनर के बालक की दर्दनाक मौत-ट्राले में घुसी स्विफ्ट कार-अन्य लोग भी घायल
उज्जैन। कल रात्रि में इंदौर से उज्जैन आ रहे इंदिरा नगर निवासी एक युवक की कार ट्राले में घुस गई और गंभीर सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई जिससे इंदिरा नगर में शोक व्याप्त हो गया। मृत युवक का परिवार कल सुबह ही औंकारेश्वर के दर्शन के लिए गया था और देर रात वापस लौटते में हादसा हो गया। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि कल सुबह इंदिरा नगर निवासी अंकित पिता राजेन्द्र उपाध्याय, जगदीश निवासी ललितपुर, उसकी पत्नी भारती, कशिश और अंशिका स्विफ्ट कार में सवार होकर औंकारेश्वर के दर्शन के लिए गए थे। पूरा परिवार कार से देर रात इंदौर होते हुए उज्जैन लौट रहा था।
इस दौरान इंदौर रोड फोरलेन पर ग्राम रामवासा के समीप तेजगति कार ट्राले में घुस गई। दुर्घटना में कार में सवार अंकित उपाध्याय उम्र 22 साल की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणजन मौके पर आ गए और कार में फँसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर आ गई और एम्बुलेंस की सहायता से मृतक तथा घायलों को अस्पताल लेकर आए। दुर्घटना में घायल चार लोगों में से एक बालिका कशिश गंभीर रूप से घायल है। मृत युवक भारत सर्विस के ऑनर का पुत्र बताया जा रहा है। दुर्घटना में उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।