img-fluid

इंडिगो का नेटवर्क हुआ डाउन, टिकट बुकिंग और चेक-इन समेत कई सेवाएं हुईं बाधित

October 05, 2024

नई दिल्ली: भारत (India) की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन (Airline) इंडिगो (Indigo) के यात्री शनिवार को एयरपोर्ट (Airport) पर चेक-इन (Check-In) और बैगेज ड्रॉप (Baggage Drop) के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं. इसकी वजह इंडिगो की नेटवर्क-वाइड सिस्टम (Network-Wide Systems) में आई खराबी है, जिसके चलते एयरलाइन की सेवाएं बाधित हो गई हैं.


इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा, “हम वर्तमान में अपने नेटवर्क पर अस्थायी सिस्टम स्लोडाउन का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहे हैं. इस कारण से यात्रियों को चेक-इन और एयरपोर्ट पर लंबी कतारों जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.”

एयरलाइन ने यह भी कहा, “हमारी एयरपोर्ट टीम पूरी तरह से यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है और हम यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. भरोसा रखें, हम जल्द से जल्द स्थिरता और सामान्य सेवाएं बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. असुविधा के लिए हमें खेद है और आपकी समझदारी और धैर्य की सराहना करते हैं.”

Share:

डंपरों ने 30 गाँवों को जोडऩे वाली सड़कें खराब कर दी

Sat Oct 5 , 2024
खराब सड़कों के कारण दो बार मुख्यमंत्री का डोंगला दौरा भी निरस्त हो चुका है-विधायक ने उठाया मुद्दा महिदपुर। तहसील के बड़े गांव जगोटी को लगभग तीस गाँवों से जोडऩे वाली आधा दर्जन से अधिक सड़कें उज्जैन-गरोठ मार्ग के निर्माण कर रहे ठेकेदार के भारी डंपरों की वजह से जर्जर हो गई हैं। इस कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved