img-fluid

28 से इंडिगो शुरू करेगी इन्दौर नागपुर के लिए एक और उड़ान

August 23, 2021

  • इस दिन कंपनी जयपुर और जबलपुर की उड़ान भी शुरू करेगी

इंदौर। इंदौर (Indore) से अनलॉक (Unlock) के बाद से ही हवाई यात्रियों (air travelers)की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए एयरलाइंस (Airlines) अपनी उड़ानों की संख्या में भी वृद्धि कर रही हैं। इसी क्रम में इंडिगो (Indigo) एयरलाइंस (Airlines )ने 28 अगस्त से इंदौर (Indore) से नागपुर (Nagpur) के लिए एक और उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। इस दिन कंपनी जयपुर और जबलपुर की उड़ान भी शुरू करने जा रही है।
कंपनी अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने यात्रियों की मांग को देखते हुए हाल ही में इंदौर से नागपुर की एक अतिरिक्त उड़ान की घोषणा की है। अभी इंदौर से नागपुर के लिए सुबह की एक उड़ान पहले से संचालित हो रही है। वहीं अब कंपनी दूसरी उड़ान शाम के समय शुरू करने जा रही है। यह उड़ान दोपहर 3.20 बजे इंदौर से रवाना होकर 4.35 बजे नागपुर पहुंचेगी। वहीं नागपुर से शाम 5.15 बजे निकलकर शाम 6.30 बजे वापस इंदौर पहुंचेगी। सुबह के बाद शाम की उड़ान भी शुरू होने से कामकाज से जाने वाले यात्रियों को सुबह जाकर शाम को वापस आने की सुविधा भी मिल सकेगी। कंपनी ने उड़ान की घोषणा 28 से की है। हालांकि अभी वेबसाइट पर इसकी बुकिंग 1 सितंबर से नजर आ रही है। इंडिगो ने इस माह इंदौर से अहमदाबाद, गोवा, पुणे, हैदराबाद, रायपुर, चंडीगढ़ और नागपुर के लिए भी उड़ानों की शुरुआत की है।


इसी दिन जयपुर और जबलपुर उड़ान भी
इसी दिन से कंपनी जयपुर और जबलपुर के लिए भी उड़ान शुरू करने जा रही है। इसके बाद 1 सितंबर से कंपनी लखनऊ और ग्वालियर के लिए भी उड़ान शुरू करेगी। इसके साथ ही इस दिन से ट्रूजेट एयरलाइंस भी दोबारा उड़ानों का संचालन शुरू करते हुए अहमदाबाद फ्लाइट शुरू करेगी। नई उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।

Share:

सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त, जानिए क्या है 10 ग्राम का भाव ?

Mon Aug 23 , 2021
नई दिल्ली । सोने की कीमतों (Gold price today) में मामूली बढ़त है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchnage) पर गोल्ड 0.12 फीसदी यानी 58 रुपये की तेजी के साथ 47216 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, MCX पर चांदी वायदा 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 61951 रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved