img-fluid

इंडिगो 10 अतिरिक्त ए320 नियो विमान खरीदने के लिए देगा ऑर्डर

September 05, 2023

-एयरबस से 10 अतिरिक्त ए320 नियो विमान खरीदने का देगा ऑर्डर

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी (country’s largest airline company) इंडिगो (Indigo) ने एयरबस (Airbus) को 10 और ए320 नियो श्रृंखला के विमानों (A320neo series aircraft) का ऑर्डर देने का फैसला किया है। इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के निदेशक मंडल ने विमान मैन्युफैक्चरर कंपनी एयरबस को इन विमानों का ऑर्डर देने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।


इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने एयरबस के साथ 10 अतिरिक्त ए320 नियो विमानों का ऑर्डर देने और खरीद समझौते में संशोधित करार को जोड़ने की मंजूरी दे दी है। कंपनी के मुताबिक ये 10 विमान 2019 के मूल 300 विमान ऑर्डर का हिस्सा होंगे।

उल्लेखनीय है कि इंडिगो ने करीब दो महीने पहले एयरबस से 500 छोटे आकार के विमान खरीदने के लिए एक ऑर्डर देने की घोषणा की थी। ये एयरलाइन द्वारा अब तक की सबसे बड़ी विमान खरीद में से एक थी। इंडिगो अभी 300 से अधिक विमानों का परिचालन करती है।

Share:

देश की अर्थ-व्यवस्था में मध्यप्रदेश का अहम योगदान: राजनाथ सिंह

Tue Sep 5 , 2023
– रक्षा मंत्री ने नीमच से की भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारम्भ भोपाल (Bhopal)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा है कि राजनीतिक क्षेत्र में संवेदनशीलता राज्य के विकास का आधार बनती है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने संवेदनशील मुख्यमंत्री (Chief Minister) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved