नई दिल्ली। इंडिगो के टेक्नीशियन हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर चले गए हैं। टेक्नीशियन पिछले दो दिन के दौरान छुट्टी पर गए हैं। इसकी वजह कम वेतन बताई जा रही है। उनकी मांग है कि उनके वेतन में बढ़ोतरी की जाए। इससे पहले दो जुलाई को इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से लगभग 55 फीसदी में देरी हुई थी, क्योंकि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार होने का हवाला देकर छुट्टी ले ली थी।
बताया गया था कि कर्मी एयर इंडिया के भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, जब कोरोना महामारी का कहर बरप रहा था, एस वक्त इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग के वेतन में कटौती की थी। इस बीच नई एयरलाइन अकासा एयर, जेट एयरवेज और टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे विमानन उद्योग में हलचल शुरू हो गई है।
सूत्रों ने कहा कि पिछले दो दिन के दौरान इंडिगो के काफी तकनीशियन बीमार होने का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए, ताकि कम वेतन का विरोध के चलते किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई ना की जा सके। हालांकि, मामले में इंडिगो की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved