नई दिल्ली। एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Indigo Airlines) के विमानों ने थाईलैंड, चीन, कतर, हांगकांग और सिंगापुर से 2,717 ऑक्सीजन सांद्रकों (Oxygen Concentrators) की ढुलाई की है। इंडिगो ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी घातक लहर के बीच इंडिगो के विमानों ने अब तक विदेश और देश के भीतर 72,461 किलोग्राम वजन के 4,142 ऑक्सीजन सांद्रकों की ढुलाई की है।
दरअसल, भारत इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी भयावह लहर का सामना कर रहा है जिसके कारण देश के कई राज्यों में दवाइयों, चिकित्सकीय उपकरणों, बिस्तरों और ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है।
इंडिगो की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक थाईलैंड, चीन, कतर, हांगकांग और सिंगापुर से कम से कम 2,717 ऑक्सीजन सांद्रकों की ढुलाई की गई है जिनमें से 1,425 ऑक्सीजन सांद्रक देश के 36 हवाई अड्डों पर पहुंचाए गए हैं, देश में आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की कमी को पूरा करने के लिए इंडिगो की ओर से कई उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकार्ड 3780 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले ही दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।
लगातार बढ़ते मामलों के बाद देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 34,87,229 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.87 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 82.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,69,51,731 हो गई है, जबकि बीमारी से मृत्यु दर घटकर 1.09 प्रतिशत हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved