img-fluid

IndiGo ने शुरू की एयरपोर्ट से सीधे घर पर सामने पहुंचाने की सेवा

April 03, 2021

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की एयरलाइंस IndiGo ने CarterPorter नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है. ये कंपनी इंडिगो(IndiGo) से यात्रा करने वाले ग्राहकों को डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर (Door-to-Door Baggage Transfer) की सुविधा देगी. कंपनी ने दिल्ली और हैदराबाद (Delhi and Hyderabad) में गुरुवार से ये सेवा शुरू कर दी है. जल्द ही इसे मुंबई और बेंगलुरू में भी शुरू किया जाएगा.दरअसल ऑफिस के काम से हवाई यात्रा करने वाले लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि उन्हें एयरपोर्ट से सीधे मीटिंग में जाना पड़ता है. उस समय साथ लाया बैग कई बार चुभने लगता है. लेकिन अब इस समस्या का हल इस एयरलाइंस ने खोज लिया है.



इंडिगो के चीफ स्ट्रैटजी और रेवेन्यू ऑफिसर (Chief Strategy and Revenue Officer of Indigo) संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने बताया कि उसकी डोर-2-डोर बैगेज ट्रांसफर (Door-to-Door Baggage Transfer) सेवा उन यात्रियों के लिए राहतभरी होगी जो घर से एक्स्ट्रा बैगेज लेकर यात्रा करना चाहते है या सीधे एयरपोर्ट से अपने ऑफिस की मीटिंग में जाना चाहते हैं. कार्टर पोर्टर यात्रियों के सामान को उनकी यात्रा शुरू होने के पहले स्थान से लेकर अंतिम स्थान तक पहुंचा देगी.
कार्टर पोर्टर के सीईओ (CarterPorter CEO) हर्षवर्धन (Harshwardhan) ने बताया कि यात्रियों का सामान घर से ही पिक हो जाने से उन्हें एयरपोर्ट पर चेक-इन काउंटर और सुरक्षा जांच में कम समय लगेगा. इतना ही नहीं अगर यात्री एयरपोर्ट से सीधे कहीं काम से जाना चाहता है तो बैगेज उसके बताए डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे फिर वह चाहे होटल हो या घर. साथ ही सेवा की बुकिंग करने पर यात्रियों को बैगेज डिलिवरी काउंटर पर भी इंतजार नहीं करना होगा.
इंडिगो ने अपनी इस सेवा को ‘6EBagport’ नाम दिया है. इसके लिए यात्रा के समय से 24 घंटे पहले बुकिंग करानी होगी. इसके लिए यात्रियों को एक तरफ का 630 रुपये भुगतान करना होगा.

Share:

CDPHR ने जारी की मानवाधिकार रिपोर्ट-पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति बहुत खराब

Sat Apr 3 , 2021
नई दिल्ली। सेंटर फॉर डेमोक्रेसी प्लूरेलिज़्म एंड ह्यूमन राइट्स(CDPHR) ने तिब्बत सहित पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया और श्रीलंका की मानवाधिकार (Human Rights) को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट को सभी देशों में नागरिक समानता, उनकी गरिमा, न्याय और लोकतंत्र (Civil Equality, Dignity, Justice and Democracy) को आधार में रख कर तैयार किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved