• img-fluid

    IndiGo ने दिया बड़ा झटका! अब इन सीटों के लिए पैसेंजर्स को देना होगा 2000 रुपये तक का एक्स्ट्रा चार्ज

  • January 09, 2024

    नई दिल्ली: घरेलू बाजार (domestic market) की सबसे बड़ी एयरलाइंस (Airlines) कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपनी कुछ चुनिंदा सीटों (select seats) पर किराया बढ़ाने (किराया बढ़ाने) का फैसला किया है. इससे पहले कंपनी (Company) ने 4 जनवरी को ही अपने किराये में कटौती का ऐलान किया था. यह फैसला लागत हवाई ईंधन शुल्क (ATF) में कमी के बाद लिया गया था, मगर अब कंपनी ने एक बार फिर कुछ सीटों के किराये में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. अब यात्रियों को कुछ खास सीटों में बैठने के लिए पहले से अधिक पैसे खर्च करने होंगे.


    इन सीटों के लिए देना होगा 2000 रुपये तक अतिरिक्त किराया
    इंडिगो ने सोमवार को इसका ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि पैसेंजर्स को आगे की सीट जहां लेगरूम के साथ एक्सएल सीट होती है वहां के लिए ज्यादा किराया देना होगा. एयरलाइंस के A320 या A320neo विमान में 180 या 186 सीटों में से 18 ऐसी सीटें है जो आगे की XL सीट होती है. अब इन सीटों (विंडो सीट) के लिए पैसेंजर को 2000 रुपये तक अधिकतम अतिरिक्त किराया देना होगा. वहीं आगे की मिडिल सीट के लिए यात्रियों को अब 1500 रुपये तक अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा. पहले एयरलाइंस कंपनी इन सीटों के लिए 150 से लेकर 1500 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज वसूलती थी.

    फ्यूल चार्ज लिया था वापस
    देश की बड़ी निजी एयरलाइंस इंडिगो ने हवाई ईंधन के दामों में कटौती के बाद फ्यूल चार्ज लगाने के फैसले को 4 जनवरी को वापस ले लिया था. लगातार कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दामों में कटौती की है, जिसका फायदा इंडिगो अब यात्रियों को दे रही है. कंपनी के इस ऐलान के बाद से घरेलू से लेकर इंटरनेशनल मार्केट में इंडिगो के किराये में 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की कमी आई है. एयरलाइंस की ऑपरेटिंग लागत में एटीएफ का हिस्सा 40 फीसदी तक का हो सकता है.

    Share:

    छतरपुर में शराब बनाने की फैक्ट्री में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत

    Tue Jan 9 , 2024
    नौगांव: छतरपुर (Chhatarpur) में शराब (Liquor) बनाने की फैक्ट्री (factory) में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. इसमें 2 मजदूरों की मौत (2 laborers died) हो गई जबकि 3 गंभीर बताए गए हैं. यह हादसा नौगांव (Naugaon) की कॉक्स डिस्लरी (cox disley) की है. कॉक्स शराब बनाने की फैक्ट्री है. तीन गम्भीर रूप से घायल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved