इंदौर। इंदौर ( indore) से सूरत (surat) और राजकोट (rajkot) के बीच सफर करने वाले यात्रियों (passengers) के लिए बुरी खबर है। इंदौर से इन दोनों शहरों के लिए इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) ने आज, यानी 1 जुलाई से सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे आगे बढ़ा दिया है। इसके कारण जिन लोगों ने पहले शुरू हुई बुकिंग (booking) के आधार पर टिकट बुक कर लिए थे, अब वे परेशान हैं। कंपनी की वेबसाइट पर अब इन उड़ानों की बुकिंग 21 अगस्त से उपलब्ध दिखाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने इंदौर से सूरत और राजकोट के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने के लिए 28 मार्च से लागू समर शेड्यूल में स्लॉट लेते हुए 1 अप्रैल से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ाते हुए 1 जुलाई किया गया था। कंपनी ने इन दोनों ही उड़ानों की बुकिंग भी अपनी वेबसाइट पर शुरू कर दी थी। इसके बाद कई यात्रियों ने 1 जुलाई और इसके बाद की उड़ानों में बुकिंग भी की थी, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले कंपनी ने इन उड़ानों को सिस्टम से हटा दिया था। साथ ही जिन यात्रियों ने टिकट बुक किया था उन्हें कंपनी द्वारा रिफंड किया जा रहा है।
21 अगस्त से शुरू होंगी उड़ानें
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर अब इन दोनों ही उड़ानों को शुरू करने की तारीख 21 अगस्त तय की है। कंपनी ने 21 अगस्त से इन उड़ानों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि पिछले अनुभवों के आधार पर अब भी लोगों को इस पर संदेह है। लोगों का यह भी कहना है कि अब विश्वास तब ही होगा, जब ये उड़ानें शुरू हो जाएंगी, क्योंकि कंपनी ने दूसरी बार उड़ानों की तारीख घोषित करने के बाद उन्हें निरस्त करते हुए आगे बढ़ा दिया है। कंपनी ने इन उड़ानों का एक ओर का किराया 3 से 4 हजार रुपए के बीच रखा है।
यह होगा शेड्यूल
– राजकोट फ्लाइट (6ई-7436/7426) –
– इंदौर से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर 8.20 बजे राजकोट पहुंचेगी।
– राजकोट से 11.55 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे इंदौर पहुंचेगी।
– सूरत फ्लाइट (6ई-7433/7432) –
– दोपहर 2.25 बजे इंदौर से रवाना होकर 3.50 बजे सूरत पहुंचेगी।
– सूरत से शाम 7.55 बजे रवाना होकर रात 9.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।
(जानकारी इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved