img-fluid

इंडिगो ने फिर निरस्त की बेंगलुरु उड़ान, यात्री परेशान

September 13, 2021

  • यात्री कम मिलने से दो बार पहले भी निरस्त हो चुकी है उड़ान

इंदौर। देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस इंडिगो (Airline Indigo) ने सोमवार (Monday) को एक बार फिर अपनी बेंगलुरु-इंदौर-बेंगलुरु (Bangalore-Indore-Bengaluru)  उड़ान को निरस्त कर दिया। इसके कारण इस उड़ान में बुकिंग (Booking) करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी पिछले एक सप्ताह में तीन बार इस उड़ान को निरस्त कर चुकी है।



इंडिगो एयर लाइंस (Indigo Airline) ने दोपहर 2.45 बजे बेंगलुरु (Bengaluru) से इंदौर (Indore) आकर 3.30 बजे वापस बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट (Flight)  को निरस्त करने की सूचना यात्रियों को दी। इसके कारण इस फ्लाइट में जो यात्री पहले ही बुकिंग करवा चुके थे, वे परेशान होते रहे। कंपनी ने इससे पहले 6 और 8 सितंबर को भी इस फ्लाइट को निरस्त किया था। कंपनी के मुताबिक यह प्री प्लांड कैंसिलेशन है, जिसकी जानकारी पहले ही यात्रियों को दे दी गई थी और जिन यात्रियों ने इस फ्लाइट में बुकिंग करवाई थी, उन्हें रिफंड और बाद की फ्लाइट में बुकिंग का विकल्प भी दिया गया है। दूसरी ओर ट्रेवल एजेंट्स की माने तो कंपनी को इस फ्लाइट में यात्री कम मिलने के कारण कंपनी लगातार उड़ानों को निरस्त कर रही है।

Share:

पुष्प विहार का विकास कार्य शुरू करवाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, 81 धरोहर के भूखंडों का आवंटन रोका, 34 निरस्त भी होंगे

Mon Sep 13 , 2021
इंदौर।  गृह निर्माण संस्थाओं (Home Construction Institutions) के पीडि़तों (Victims) को न्याय दिलवाने के लिए कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने पांच चिह्नित संस्थाओं की समीक्षा की। इसमें मजदूर पंचायत गृह निर्माण ( Mazdoor Panchayat Home Construction), देवी अहिल्या, न्याय विभाग और जागृति गृह निर्माण (Jagriti Home Construction) और उनकी कालोनियां शामिल रहीं। पुष्प विहार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved