• img-fluid

    इंडिगो ने किया 500 विमान खरीदने का ऐलान, एक साथ दिया जाने वाला ये सबसे बड़ा आर्डर!

  • June 19, 2023

    नई दिल्ली: भारत (India) में बीते कुछ वर्षों से एयरलाइंस कंपनियां (airlines companies) कारोबार को लेकर संघर्ष कर रही हैं. इस दौरान पहले कंपनियां घाटे में आती हैं और फिर धीरे-धीरे कारोबार समेटने को मजबूर हो जाती हैं. लेकिन इस बीच IndiGo एयरलाइन (IndiGo airline) का कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में अब IndiGo एयरलाइन से एक बड़ी डील की है. यह रिकॉर्ड डील इंडिगो और एयरबस (indigo and airbus) के बीच हुई है. इंडिगो ने 500 एयरबस A320 विमान खरीदने का ऐलान किया है. भारतीय एयरलाइन कंपनी द्वारा एक साथ दिया जाने वाला ये सबसे बड़ा आर्डर है.

    विमानन कंपनी की ओर से डील की जानकारी देते हुए कहा गया है कि इंडिगो ने 500 एयरबस A320 विमानों का ऑर्डर दिया है. इंडिगो एयरलाइन ने इस ऑर्डर को लेकर बताया कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है. दरअसल इस डील के लिए इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर के फंड को अप्रूव किया गया है. फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस 300 से अधिक विमानों का संचालन करती है और उसके पास कुल 480 विमानों के पिछले ऑर्डर हैं, जो 2030 से पहले डिलीवर किए जाने की उम्मीद है.


    इंडिगो यह 500 विमानों का ऑर्डर न केवल इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस के साथ किसी भी एयरलाइन की ओर से किया गया अब तक का एक लॉट में सबसे बड़ा विमान खरीदारी भी है. कंपनी ने कहा कि इन 500 विमानों के लिए इंजन का चयन आगे किया जाएगा. इनमें ए320 और ए321 विमान शामिल रहेंगे. वहीं, एयरबस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि कॉमर्शियल एयरलाइन के इतिहास में यह सबसे बड़ा सौदा है.

    डील के बाद एयरबस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 500 ए320 फैमिली विमानों की खरीदारी के लिए बड़ा ऑर्डर दिया है. यह कमर्शियल एविएशन के इतिहास में सबसे बड़ा एकल खरीद समझौता है. इसके बाद इंडिगो की ओर से ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या 1,330 हो गई है.

    भारतीय एविएशन मार्केट में इंडिगो बड़ा प्लेयर है और इसकी बड़ी हिस्सेदारी है. एयरलाइन के पास अप्रैल 2023 के रिकॉर्ड के मुताबिक, भारतीय विमानन सेक्टर में घरेलू बाजार में यह एयरलाइन 57 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी रखती है. IndiGo CEO पीटर एल्बर्स के मुताबिक, ये ऑर्डर भारत के विकास, A320 फैमिली और एयरबस के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी में इंडिगो के विश्वास की दृढ़ता से पुष्टि करता है. वहीं Airbus के चीफ कॉमर्शियल ऑफीसर और अंतरराष्ट्रीय प्रमुख क्रिश्चियन शायर का कहना है कि ये डील एयरबस और इंडिगो के संबंधों में एक नया अध्याय चिह्नित करता है.

    इससे पहले फरवरी 2023 में एअर इंडिया (Air India) ने 470 विमान खरीदने की घोषणा की थी. इनमें 250 विमान एयरबस और 220 विमान बोइंग से खरीदा जाना है. एअर इंडिया को स्वामित्व पिछले साल जनवरी में टाटा समूह ने सरकार से लिया था. गौरतलब है कि ये डील ऐसे समय हो रही है, जब एविएशन सेक्टर संकट में है. आर्थिक तंगी की वजह से गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है. वहीं, स्पाइसजेट के खिलाफ भी कई कंपनियों ने दिवाला प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है. ये कंपनियां लीज पर विमान दी हुई हैं.

    Share:

    मुझे सिंधिया पर तरस आ रहा, भाजपा ने उनका कोई स्थान नहीं : संजय दत्त

    Mon Jun 19 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले सियासी हलचल शुरू हो गई है. इस सिलसिले में खंडवा आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव (Secretary, All India Congress Committee) और प्रदेश के प्रभारी संजय दत्त (State in-charge Sanjay Dutt) ने कहा- ‘मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तरस आ रहा है. जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved