• img-fluid

    इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट की अचानक भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

  • July 31, 2022

    भोपाल: मुंबई से लखनऊ (Mumbai to Lucknow) हवाई सफर करते समय विमान में यात्री को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इस वजह से फ्लाइट की अचानक भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing at Bhopal airport) करानी पड़ी. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (indigo airlines flight) को राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) पर उतारा गया. राजा भोज एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतारकर यात्री को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इंडिगो एयर की फ्लाइट से यात्री मुंबई से लखनऊ जा रहा था, तभी ये वाकया हो गया. ऐसा ही एक वाकया मई 2022 में अमेरिका के फ्लोरिडा से आया था. पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेसना कारवां नाम के प्लेन की सेफ लैंडिंग चर्चा का विषय बनी हुई थी. एक यात्री ने ट्रैफिक कंट्रोलर्स की मदद से प्लेन की सेफ लैंडिंग कराई थी.


    इस पैसेंजर ने ट्रैफिक कंट्रोल को इस बात की जानकारी दी कि सेसना कारवां का पायलट होश में नहीं है. पायलट की मेडिकल इमरजेंसी के कारण खराब हालत थी और प्लेन भी उस समय डेस्टिनेशन से 112 किलोमीटर की दूरी पर था. ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से पोजीशन पूछे जाने पर पैसेंजर ने कहा कि उसे इसका कोई अंदाजा नहीं है. पैसेंजर ने कहा था कि उसे सामने फ्लोरिडा कोस्ट दिखाई दे रहा है. ट्रैफिक कंट्रोल के डिस्पैचर ने पैसेंजर को प्लेन के विंग लेवल को मेंटेन करने और कोस्ट के साथ चलने को कहा. साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल के कर्मचारी प्लेन को लोकेट करने की कोशिश में जुट गए थे. कंट्रोलर्स ने प्लेन को नीचे लाने में पैसेंजर की मदद की और जल्द ही प्लेन को ट्रेस कर लिया. कंट्रोलर्स की गाइडलाइंस से पैसेंजर प्लेन की सेफ लैंडिग में सफल रहा था.

    Share:

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

    Sun Jul 31 , 2022
    एजबेस्टन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) शानदार वापसी की है. टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में (IND-W vs PAK-W) चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Opener batsman Smriti Mandhana) 42 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहीं. 8 चौके और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved