इंदौर (Indore)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होळकर आंतरराष्ट्रीय विमानतळ (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर कल जयपुर जाने वाला विमान बिगड़ गया। इसके चलते एक दूसरे विमान से यात्रियों को रवाना किया गया। यह फ्लाइट भी तय समय से सवा चार घंटे देरी से रवाना हो सकी। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस (Indigo Air Lines) का विमान (6ई-7318) शाम 4.40 बजे जोधपुर से इंदौर आने के बाद 5 बजे इंदौर से जयपुर जाता है। कल विमान तय समय पर इंदौर पहुंचा, लेकिन जयपुर जाने से पहले ही पायलट को कॉकपिट में विमान में तकनीकी खराबी की संकेत मिले। इस पर तुरंत एयर लाइंस के एक्सपर्ट इंजीनियर्स को बुलाया गया।
इंजीनियर्स ने जांच के बाद सुधार में समय लगने की बात की। इस पर यात्रियों को विमान में सवार होने से रोक दिया गया। इसी दौरान इंडिगो का ही लखनऊ से 8.40 बजे एक विमान इंदौर पहुंचा। यह विमान रात को इंदौर में ही रुकता है। इसलिए कंपनी ने निर्णय लिया कि जयपुर जाने वाले विमान की जगह इस विमान से यात्रियों को जयपुर रवाना किया जाए। इस पर लखनऊ से आए विमान में सभी यात्रियों को बैठाकर 9.15 बजे रवाना किया गया। इस तरह यह फ्लाइट तय समय से सवा चार घंटे देरी से रवाना हो सकी, वहीं इंडिगो एयर लाइंस ने आज अपनी दो उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इसमें सुबह 8 बजे हैदराबाद जाने वाली और दोपहर 2.15 बजे नागपुर से आने वाली उड़ान को निरस्त करने की घोषणा की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved