इंदौर। देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस इंडिगो (private airlines indigo) द्वारा लगातार इंदौर से अपनी उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। आज भी कंपनी ने इंदौर से तीन शहरों की कुल छह उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इनमें इंदौर से दिल्ली, हैदराबाद और बैंगलुरु (Indore to Delhi, Hyderabad and Bangalore) जाने और आने वाली उड़ानें शामिल हैं। उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग करवा चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में सुबह 6.45 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 7.15 बजे वापस दिल्ली जाने वाली, सुबह 8.05 बजे हैदराबाद से इंदौर आकर 8.40 बजे वापस हैदराबाद जाने वाली और रात 8.20 बजे बैंगलुरु से इंदौर आकर 8.50 बजे वापस बैंगलुरु जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। कंपनी द्वारा हर बार की तरह आज भी इन उड़ानों को निरस्त करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। कंपनी ने विमानतल प्रबंधन को ऑपरेशनल कारणों से उड़ानें निरस्त करने की बात कही है। उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग करवा चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को कंपनी ने अपनी दूसरी उड़ानों में शिफ्ट करने के साथ ही रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प भी दिया है। सूत्रों की माने तो यात्रियों की लगातार कमी के चलते कंपनी अपनी उड़ानों को निरस्त कर रही है। उड़ानों के निरस्त होने के कारण यात्री अब इंडिगो में बुकिंग करवाने से बचने भी लगे हैं, इसके कारण भी यात्रियों की कमी नजर आने लगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved