इंदौर। देश (country) की प्रमुख निजी एयरलाइंस इंडिगो ( private airlines indigo) कुछ दिनों से अपनी उड़ानें निरस्त करने को लेकर यात्रियों (passengers) की परेशानी का कारण बनी हुई है। कंपनी (company) ने आज फिर इंदौर (indore) से अहमदाबाद (ahmedabad), चेन्नई (chennai) और कोलकाता (kolkata) की उड़ानों को निरस्त कर दिया।
इसके कारण इन उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक आज कंपनी ने सुबह अहमदाबाद-इंदौर-अहमदाबाद और चेन्नई-इंदौर-चेन्नई फ्लाइट के साथ ही शाम की कोलकाता-इंदौर-कोलकाता फ्लाइट को निरस्त कर दिया है। कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन और यात्रियों को ऑपरेशनल कारणों से उड़ानें निरस्त किए जाने की बात कही है। कंपनी इससे पहले भी पिछले कुछ दिनों में कई बार इन उड़ानों के साथ ही अन्य उड़ानों को निरस्त कर चुकी है। कंपनी ने कल भी अपनी आठ उड़ानों को निरस्त किया था। इन तीनों शहरों के लिए इंदौर से कोई अन्य सीधी उड़ान भी नहीं होने के कारण यात्री सबसे ज्यादा परेशान हैं। बताया जा रहा है कि कम बुकिंग मिलने पर कंपनी घाटे से बचने के लिए कुछ समय पहले उड़ान को निरस्त करने की घोषणा कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved