• img-fluid

    इंडिगो ने फिर निरस्त की दिल्ली उड़ान

  • September 16, 2021


    फ्लाइट में बुकिंग करवा चुके यात्री हुए परेशान
    इंदौर। देश की प्रमुख निजी एयरलाइंस इंडिगो (private airlines indigo) द्वारा इंदौर से लगातार अपनी उड़ानों (flights) को निरस्त किया जा रहा है। आज फिर इंडिगो ने इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली उड़ान को निरस्त (cancelled) कर दिया। इसके कारण इस फ्लाइट में बुकिंग (booking) करवा चुके यात्रियों (passengers) को परेशानी का सामना करना पड़ा।
    विमानतल (airport)  से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो ( indigo) की उड़ान (6ई-2275/2276) दिल्ली से शाम 5.30 बजे इंदौर आकर शाम 6 बजे वापस दिल्ली जाती है। कंपनी ने गुरुवार को इस उड़ान को निरस्त कर दिया। कंपनी इससे पहले भी 8 सितंबर को इस उड़ान को निरस्त कर चुकी है। वहीं बैंगलुरु उड़ान को 6, 8 और 13 सितंबर को निरस्त कर चुकी है। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि यह पूर्व नियोजित कैंसिलेशन था, जिसकी जानकारी यात्रियों को दी गई थी। साथ ही यात्रियों को रीबुकिंग और रिफंड का विकल्प भी दिया गया। वहीं सूत्रों की मानें तो यात्रियों की कमी के कारण कंपनी द्वारा लगातार उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। उड़ानों के निरस्त होने के कारण इनमें बुकिंग करवा चुके यात्री सबसे ज्यादा परेशान हैं।

    Share:

    PM Modi का सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के आलोचकों पर निशाना, बोले- सच सामने आते ही विरोधी चुप

    Thu Sep 16 , 2021
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में कस्तूरबा गांधी मार्ग (Kasturba Gandhi Marg) और अफ्रीका एवेन्यू (Africa Avenue) में रक्षा कार्यालय (defense officec) परिसरों का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) की नई वेबसाइट को भी लॉन्च किया. इस मौके पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved