नई दिल्ली। सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ अब देश को पहली स्वदेशी वैक्सीन मिलने वाली है, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के खिलाफ वैक्सीन बनाने की इजाजत दे दी है। इस वैक्सीन का नाम CERVAVAC रखा गया है, इस वैक्सीन के इस साल के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है।
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ने केंद्र सरकार से सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ बनी क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) के लिए मंजूरी मांगी थी, इस वैक्सीन के फेज 2 और 3 के ट्रायल हो चुके हैं, दावा है कि ट्रायल में ये वैक्सीन सभी आयु वर्ग की महिलाओं पर असरदार साबित हुई है, इस वैक्सीन ने सभी प्रकार के HPV वायरस पर असर दिखाया है। 2021 में लैंसेट की भी एक स्टडी आई थी, इसमें बताया गया था कि HPV वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के मामलों में 90% तक कमी ला सकती है. सर्वाइकल कैंसर भारतीय महिलाओं को होने वाला दूसरा बड़ा कैंसर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved