• img-fluid

    स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ का मानव ट्रायल आज से, पूरी दुनिया की टिकीं निगाहें

  • July 24, 2020

    बलिया । कोरोना नामक महामारी से पूरी दुनिया सहमी हुई है। दुनिया के कई देश इसकी वैक्सीन पर शोध कर रहे हैं। भारत में भी इसकी वैक्सीन बनकर तैयार है तो इसके पीछे बलिया में पैदा हुए डॉ. संजय राय व उनकी टीम की दिन-रात की मेहनत को जाता है। अब सबकी निगाहें ‘कोवैक्सिन’ नाम से तैयार इस वैक्सीन के ट्रायल की सफलता पर टिकी हुई हैं जिसका ट्रायल शुक्रवार से शुरू होगा।

    मानव ट्रायल शुरू करने से पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में 12 लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई है। आज यानि शुक्रवार को पहला मानव ट्रायल शुरू होगा। प्रारंभ में दो लोगों को इस वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। तीन चरणों में यदि ह्यूमन ट्रायल सफल रहा तो वैक्सीन उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगी। दिल्ली एम्स के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. संजय राय ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से दूरभाष पर बातचीत में कहा कि यह पूरी तरह से भारत में बनी वैक्सीन है। देश में अभी तक बहुत ही कम वैक्सीन बनाई गई हैं क्योंकि भारत पहले रिसर्च एंड डेवलपमेंट में उतना आगे नहीं था, जितना अब है। इस वैक्सीन को आईसीएमआर और भारत बायोटेक के साथ मिलकर बनाया गया है। एनिमल ट्रायल हो चुका है। अब ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिली है।

    उन्होंने कहा कि ह्यूमन ट्रायल तीन फेज में होगा। फेज वन में ‘कोवैक्सिन’ का एम्स के साथ ही 12 अन्य केंद्रों पर 375 वालंटियर्स पर परीक्षण किया जाएगा जिनमें सौ लोगों पर एम्स में ट्रायल होगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के मानवों परीक्षण में सुरक्षा और प्रभाव का बारीकी से अध्ययन किया जाएगा। रेगुलेटरीज अथॉरिटीज बैठकर इसे देखती हैं। इस चरण में सफल होने के बाद दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल किया जाएगा। अगले यानी दूसरे चरण में साढ़े चार सौ लोगों को ट्रायल में शामिल किया जाएगा। इसके बाद तीसरे फेज में हजारों लोगों पर कोवैक्सिन का ट्रायल करके देखा जाएगा कि मानव शरीर में कितनी एंटीबाडी बन रही है। वैक्सीन के प्रधान अनुसंधानकर्ता डॉ. राय ने कहा कि कोवैक्सिन के ह्यूमन ट्रायल में 18 से 54 वर्ष के वे लोग शामिल किए जाएंगे, जिन्हें कोरोना का संक्रमण नहीं है। साथ ही कोई अन्य रोग न हो। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के बाद यदि वैक्सीन प्रभावशाली और सेफ रही तो इस साल के अंत या अगले साल के प्रारंभ में यह वैक्सीन उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

    डॉ. संजय का अपनी जड़ों से है गहरा लगाव
    एम्स में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. संजय राय बलिया के सिकंदरपुर कस्बे के निकट लिलकर गांव में पैदा हुए। इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई गांव में ही रहकर की है। बीएचयू से 1981 में चिकित्सा विज्ञान में ग्रेजुएट डॉ. संजय राय ने एमबीबीएस की पढ़ाई कानपुर मेडिकल कॉलेज से और एमडी बीएचयू से किया। पढ़ाई पूरी करके बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में कुछ दिनों तक अध्यापन करने के बाद डॉ. संजय चंडीगढ़ एम्स होते हुए फिलहाल दिल्ली एम्स में कार्यरत हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा नाम बन चुके डॉ. संजय राय अपनी जड़ों से लगातार जुड़े रहते हैं। उनका अपने गांव लिलकर आना-जाना लगा रहता है।

    Share:

    भारत के अमेरिका-रूस से रक्षा संबंधों में कोई अंतर्विरोध नहीं : रूस में भारत के राजदूत

    Fri Jul 24 , 2020
    नई दिल्ली । रूस में भारत के राजदूत वेंकटेश वर्मा ने कहा है कि अमेरिका और रूस के साथ भारत के रक्षा संबंधों में कोई अंतर्विरोध नहीं है। भारत अपनी रक्षा आवश्यकताओं के अनुरूप हथियारों की खरीद के संबंध में स्वतंत्र नीति अपनाता है। भारतीय राजदूत ने रूस के समाचार पत्र इजवेस्तिया को दिए एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved