img-fluid

स्वदेशी पिचकािरयाँ इस बार ज्यादा दिख रही हैं रंगों की दुकान पर

February 28, 2023

उज्जैन। रंग, गुलाल और पिचकारी बाजार में सब स्वदेशी है। चाइना का नाम भर बचा है। होली के त्योहार नजदीक आते ही दुकानें सज चुकी है। ग्राहक भी रंग, गुलाल, नए नए डिजाइन की पिचकारी खरीद रहे हैं। लेकिन इस बार बाजार में चाइना का कोई सामान बिकने के लिए नहीं आया। कारण चाइना से सस्ता स्वदेशी सामान है और गुणवत्ता भी बेहतर है। इसलिए दुकानदारों ने भी अब चाइना के सामान से किनारा कर लिया है। पुराने शहर में रंग, गुलाल व पिचकारी का थोक बाजार है। जहां पर दुकानदार दिल्ली से थोक में सामान लाकर छोटे दुकानदारों को थोक में बेचते हैं। लेकिन इस बार इन दुकानदारों पर नए नए डिजाइन की पिचकारियां है तो रंग में कैमिकल युक्त रंग के अलावा हर्बल रंग भी मौजूद हैं। जिनकी कीमत कैमिकल युक्त रंग से कहीं अधिक है। हर्बल रंग हाथरस से आता है जबकि कैमिकल युक्त रंग स्थानीय स्तर पर तैयार किए जाते हैं। कैमिकलयुक्त रंग नुकसान पहुंचा सकते हैं।



लाल, पीले, हरे गुलाबी रंग की हो रही जमकर खरीदी
दुकानों पर पेस्ट से लेकर डिब्बी व खुला रंग मौजूद है। लाल, पीला, हरा, गुलाबी रंग खरीदारों की भीड़ दुकानों पर लगने लगी है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर बना कैमिकल युक्त रंग सस्ता होने से अधिक बिक्री होती है। हालांकि दुकानों पर हर्बल रंग भी मौजूद है पर उसकी बिक्री कम है। हर्बल रंग का एक पैकट की कीमत 130 रुपये है जिसमें 4 पाऊच निकलते हैं, एक पाऊच 80 ग्राम का होता है। इस तरह से 200 और 500 रुपये किलो तक का हर्बल रंग मौजूद है। इसके अलावा बिग, मास्क भी तरह-तरह के दुकानों पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा गुलाल से लेकर उडऩे वाली तितली, आबाज के साथ गुलाल उड़ाने वाले बंब, टोपी, टी-शर्ट आदि बाजार में आ चुकी हैं।

गांवों में पंप व शहर में टंकी वाली पिचकारी की मांग
गांवों में सर्वाधिक मांग छोटी पिचकारी व पंप की होती है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्राहक पिचकारी में पंप अलग-अलग डिजाइन में खरीदकर ले जाते हैं। जबकि शहरी में क्षेत्र में 50 रुपये से लेकर हजार रुपये तक की पिचकारी खरीदते हैं। जिसमें बच्चे टंकी वाली पिचकारी लेना अधिक पसंद करते हैं,क्योंकि उस पर कार्टून बने होते हैं और पीठ पर टंकी लद जाती है। इस तरह की पिचकािरयों की भरमान शहर की दुकानों पर देखने मिल रही है। व्यापारियों का कहना है कि एक्साइज ड्यूटी बढऩे के बाद चाइना का सामान महंगा हो गया है। अब चाइना से सस्ता सामान दिल्ली में उपलब्ध है जो स्थानीय स्तर पर तैयार किया जाता है। जिसकी गुणवत्ता भी अच्छी है और चाइना से सस्ता भी पड़ रहा है। इसलिए अब चाइना का सामान खरीदकर लाना समझदारी नहीं है।

Share:

मई माह में ही हो पाएगा नए RTO भवन का लोकार्पण

Tue Feb 28 , 2023
अभी 1 करोड़ रुपए से इलेक्ट्रिफिकेशन, खिड़की, दरवाजे और बाहरी सौंदर्यीकरण तथा पुताई का काम हो रहा है उज्जैन। नए आरटीओ भवन का लोकार्पण मई माह में हो पाएगा। क्योंकि अप्रैल माह तक इसमें बाकी के काम चल रहे हैं। कई दिन से बजट स्वीकृति नहीं मिलने के कारण आरटीओ का काम अटका पड़ा था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved