• img-fluid

    PM मोदी की सुरक्षा में पहली बार तैनात होगा देशी ब्रीड का डॉग, यह है इसकी खासियत

  • August 20, 2022

    नई दिल्‍ली । देश में प्रधानमंत्री (Prime minister) की सुरक्षा व्यवस्था (security system) सबसे अधिक मजबूत होती है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। सरकार इसके लिए हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती है। पीएम को SPG के जवान 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करते हैं। पीएम की सुरक्षा में सेना और पुलिस के जवानों के साथ-साथ ट्रेंड डॉग्स (trend dogs) भी शमिल किये जाते हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम में देसी नस्ल (indigenous breed) के डॉग ‘मुधोल हाउंड’ (Mudhol Hound) को शामिल किया गया है। मुधोल हाउंड पहले से भारतीय वायु सेना और अन्य सरकारी विभागों में सेवा कर रहा है।

    ट्रेनिंग के बाद किया जाएगा शमिल
    यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए मुधोल हाउंड को शामिल किया गया है। मुधोल हाउंड अब पीएम की सुरक्षा के लिए SPG के दस्ते में अपनी अहम भूमिका में नजर आएगा। पीएम मोदी कि सुरक्षा के लिए चुना गया मुधोल हाउंड अभी छोटा है जिसको चार महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद टीम में शामिल कर लिया जाएगा।


    किन खासियतों की वजह से किया गया शमिल ?
    पीएम मोदी की सुरक्षा टीम में मुधोल हाउंड को शामिल किए जाने के पीछे इसकी विशेष कार्य शक्ति और गजब का स्टेमिना है। दिखने में पतले लेकिन ऊंचे कद के मजबूत जबड़े वाले मुधोल हाउंड एक बार शिकार को पकड़ लेने के बाद छोड़ता नहीं है। लंबी दूरी तक दौड़ने की क्षमता होती है। ये कुत्ते 50 किमी/ घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं और 3 किमी की दूरी से किसी भी वस्तु को सूंघ सकते हैं। मुधोल हाउंड की खासियत इसकी नजर है। आमतौर पर कुत्तों की नजर कमजोर होती है। वे अपनी सूंघने और सुनने की क्षमता के चलते चपलता दिखाते हैं लेकिन मुधोल हाउंड की नजरें काफी तेज बताई जाती हैं। ये अपने शिकार को दूसर से सूंघने के साथ ही देख भी लेता है।

    कैसी होती है पीएम की सुरक्षा
    प्रधानमंत्री के चारों ओर पहला सुरक्षा घेरा एसपीजी जवानों का होता, लेकिन उसके बाद के तीन घेरे जिला प्रशासन के जिम्मे होता है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अलग-अलग घेरों के तहत एक हजार से ज्यादा कमांडो तैनात रहते हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी जवानों को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की गाइडलाइंस के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाती है। इनके पास एमएनएफ-2000 असॉल्ट राइफल, ऑटोमेटिक गन और 17 एम रिवॉल्वर जैसे मॉडर्न हथियार होते हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर रोजाना 1 करोड़ 62 लाख रुपए खर्च होते हैं। यह जानकारी 2020 में संसद में दिये एक प्रश्न के लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दी थी। उन्होंने लोकसभा में बताया कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप, यानी एसपीजी सिर्फ प्रधानमंत्री को ही सुरक्षा देता है।

    Share:

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आ रहीं भारत, कई मुद्दों पर होगी पीएम मोदी से चर्चा

    Sat Aug 20 , 2022
    नई दिल्‍ली। भारत और बांग्लादेश (India-Bangladesh) के बीच जहां एक ओर कई क्षेत्रों में नए-नए विकास के कीर्तिमान स्‍थापित हो रहे हैं, वहीं विवाद के मुद्दे भी कम नहीं हैं, ऐसे में सितंबर में व्यापार, संपर्क और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बड़ी चर्चा के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved