नई दिल्ली । भारत के जाने माने वकील (India’s well-known Lawyer) हरीश साल्वे (Harish Salve) ने 68 साल की उम्र में (In the Age of 68) ब्रिटिश मूल की ट्रिना के साथ (With Trina of British Origin) तीसरी (For the Third Time) शादी कर ली (Married) ।
लंदन में इस हाई प्रोफाइल शादी में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी, उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, सुनील मित्तल, एलएन मित्तल, एसपी लोहिया और गोपी हिंदुजा समेत अन्य उद्योगपतियों ने भी शिरकत की।
साल्वे सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं और देश के सबसे जाने माने वकीलों में शुमार किये जाते हैं। कई हाई प्रोफाइल केस लड़ने वाले साल्वे को देश ही नहीं दुनिया के सबसे महंगे वकीलों में शुमार किया जाता है। साल्वे ने पहली शादी मीनाक्षी से की थी। शादी के करीब तीन दशक के बाद उन्होंने जून 2020 में पहली पत्नी से तलाक लिया था।
देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक हरीश साल्वे ने साल 2020 में दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी मीनाक्षी और दूसरी पत्नी कैरोलिन ब्रॉसार्ड थीं। शादी के 38 साल बाद साल्वे ने मीनाक्षी से तलाक लिया था। अहम ये है कि हरीश साल्वे हाल ही में केंद्र सरकार की नवगठित वन नेशन-वन इलेक्शन कमेटी के भी सदस्य हैं, जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved