• img-fluid

    भारत का ‘खजाना’ ब्रिटेन में, नीलाम होंगे मुगल काल के चश्मे, कीमत है ढाई अरब

  • October 08, 2021

    लंदन। मुगल काल (Mughal period) के भारत (India) के एक अज्ञात शाही खजाने(royal treasury) के 17वीं सदी ( 17th century ) के दुर्लभ रत्नों ( rare gems ) वाले दो चश्मों (Two glasses ) को पहली बार नीलामी (auctioned for the first time) के लिए पेश किया जाएगा, सोथबीज लंदन (Sotheby’s London) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. एक अनुमान के मुताबिक इन दो चश्मों की कीमत 15 लाख और 25 लाख पाउंड होगी.
    हीरे लगे चश्मे (glasses ) को ‘हलो ऑफ लाइट’ नाम दिया गया है वहीं पन्ना वाले चश्मे (glasses) को ‘गेट ऑफ पैराडाइज’ कहा गया है. दोनों को 22 अक्टूबर से सोथबीज लंदन में प्रदर्शित किया जाएगा और 27 अक्टूबर को उन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा.



    मध्य पूर्व और भारत के लिए सोथबीज के अध्यक्ष एडवर्ड गिब्स ने कहा कि निस्संदेह रत्नों के विशेषज्ञों और इतिहासकारों के लिए ये चमत्कार है. उन्होंने कहा कि इन खजानों को सामने लाना और दुनिया को उनके निर्माण के पीछे के रहस्य पर आश्चर्य करने का अवसर प्रदान करना एक वास्तविक रोमांच है.
    अनोखे चश्मे की कहानी 17वीं शताब्दी के मुगल भारत में शुरू हुई जब शाही धन, वैज्ञानिक ज्ञान और कलात्मक प्रयास सभी एक साथ अपने चरम पर पहुंच गए थे. एक अज्ञात राजकुमार के कहने पर एक कलाकार ने एक हीरे को यह आकार दिया जिसका वजन 200 कैरेट से अधिक था. वहीं शानदार पन्ने का वजन कम से कम तीन सौ कैरेट था. उन्होंने उत्कृष्ट स्किल के साथ यह रूप दिया.

    Share:

    Visa ने ‘कार्ड-ऑन-फाइल’ टोकन व्यवस्था सेवा की शुरू, जानिए क्या होगा फायदा

    Fri Oct 8 , 2021
    नई दिल्ली । हाल ही में जारी आरबीआई गाइडलाइंस (RBI Guidelines) के अनुरूप ग्लोबल पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी वीजा (VISA) ने गुरुवार को भारत में कार्ड-ऑन-फाइल (Card-on-File) टोकनाइजेशन सर्विस को लॉन्च किया. जसपे (Juspay) के साथ पार्टनरशिप में शुरू की गई कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन सर्विस ग्रोफर्स (Grofers), बिगबास्केट (BigBasket) और मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) जैसे ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved