लंदन। मुगल काल (Mughal period) के भारत (India) के एक अज्ञात शाही खजाने(royal treasury) के 17वीं सदी ( 17th century ) के दुर्लभ रत्नों ( rare gems ) वाले दो चश्मों (Two glasses ) को पहली बार नीलामी (auctioned for the first time) के लिए पेश किया जाएगा, सोथबीज लंदन (Sotheby’s London) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. एक अनुमान के मुताबिक इन दो चश्मों की कीमत 15 लाख और 25 लाख पाउंड होगी.
हीरे लगे चश्मे (glasses ) को ‘हलो ऑफ लाइट’ नाम दिया गया है वहीं पन्ना वाले चश्मे (glasses) को ‘गेट ऑफ पैराडाइज’ कहा गया है. दोनों को 22 अक्टूबर से सोथबीज लंदन में प्रदर्शित किया जाएगा और 27 अक्टूबर को उन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved