• img-fluid

    सेना में महिलाओं के शामिल होने से भारत की ताकत बढ़ेगी: PM मोदी

  • October 24, 2022

    कारगिल: केंद्र सरकार के सेना से जुड़े सुधारों पर रोशनी डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि महिला अफसरों को शामिल करने से देश की ताकत बढ़ेगी. सोमवार को जवानों के साथ दिवाली मनाने कारगिल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मेरे लिए आप सभी सालों से मेरा परिवार रहे हैं. कारगिल में अपने बहादुर जवानों के साथ दिवाली बिताना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.’

    पीएम मोदी ने कहा कि पिछले आठ साल में हमने सेना में सुधारों को लागू करने पर जोर दिया है. हमने महिलाओं के लिए सेना में शामिल होने के रास्ते खोले हैं. महिला शक्ति हमारे सशस्त्र बलों को मजबूत करेगी. ‘स्थायी कमीशन’ के तहत महिला अधिकारियों को शामिल करने का नतीजा हमारी शक्ति का विकास होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सेना देश की रक्षा और सुरक्षा के स्तंभ हैं. एक राष्ट्र सुरक्षित है जब सीमा सुरक्षित है, अर्थव्यवस्था मजबूत है और समाज आत्मविश्वास से भरा है. भारत चाहता है कि रोशनी का यह त्यौहार वैश्विक शांति का मार्ग प्रशस्त करे. उन्होंने कहा कि सेना सीमाओं की रक्षा कर रही हैं, इसलिए भारत का हर नागरिक चैन की नींद सोता है.


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल में जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है मुझे वर्षों से आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ दिवाली मनाने अवसर मिल रहा है. मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं. मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है. उन्होंने कहा कि जवान जहां सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, वहीं देश का हर नागरिक देश को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह आप सभी सीमाओं पर हमारी रक्षा कर रहे हैं, हम देश के भीतर आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों से लड़ने के लिए काम कर रहे हैं. ‘नक्सवाद’ ने देश के एक बड़े हिस्से को अपनी गिरफ्त में ले लिया था. लेकिन आज वह तेजी कमजोर होता जा रहा है.

    Share:

    भारत से हार के बाद घिरे बाबर, पूर्व कप्तान ने कहा- 32 साल में सीखेंगे क्या?

    Mon Oct 24 , 2022
    डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की और आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 का आगाज जीत के साथ किया. इस मैच में जिस कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद थी ये मैच वैसा ही हुआ. विजेता का फैसला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved