सीहोर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 9 साल भारत के नवनिर्माण, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। आज पूरी दुनिया यह कह रही है कि 21वी सदी भारत की सदी है। मोदी सरकार में 9 साल की सफलता को 9 प्रमुख बिंदुओ में समझ सकते हे जैसे गरीब कल्याण, नवनिर्माण, सुरक्षा आंतरिक और सीमा सुरक्षा, सरकार के कार्यशैली में परिवर्तन आया है, भ्रष्टाचार पर रोक लगी है, टेक्नोलॉजी का उपयोग बड़ा है, सांस्कृतिक मान बिंदुओं को वापस लाना, धार्मिक विकास, धारा 370 और 35 ए का हटना, भारत का विश्वपटल पर मान स मान बढ़ रहा है। उक्त बातें मध्यप्रदेश भाजपा के सह प्रभारी इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया ने सीहोर जिला भाजपा द्वारा 9 साल सेवा-सुशासन,गरीब कल्याण को समर्पित को लेकर आयोजित पत्रकारवार्ता में कहे।
श्री कठेरिया ने पत्रकार वार्ता में कहा की उज्ज्वला योजना से देश के 9.6 करोड़ परिवारों को लाभ मिला,11.50 करोड़ घरों में शौचालयों का निर्माण कराया, गांव, गरीब, मजदूर, किसान के कल्याण की योजनाएं बना कर उनको जमीन पर उतारा पात्र परिवारों को लाभ पहुंचाने का कार्य इन 9 सालों में हुआ है। जब सरकार संभाली तब देश के 24 हजार ग्रामो में बिजली नही थी, आज वे सभी 24 हजार ग्राम बिजली से चमक रहे है। 9 साल में रेलवे, एयरपोर्ट, ग्रामीण सड़को के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए है, जो आज दिखते ही नही जनता को नजर आते है।
सीहोर विधायक सुदेश राय ने सभी का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने सीहोर जिला भाजपा की ओर से रामशंकर कठेरिया का स्वागत स मान किया। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि पत्रकार वार्ता में क्लस्टर प्रभारी सुरेश आर्य, सतीश विश्वकर्मा, जिला भाजपा के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, नगर पालिका सीहोर अध्यक्ष प्रिंस राठौर, नरेश मेवाड़ा आदि मंचासीन रहे।