img-fluid

USA में भारत का डंका, नासा ने चुनौती पर खरे उतरे दो भारतीय छात्रों को किया पुरस्कृत

April 23, 2024

वाशिंगटन (Washington)। नई दिल्ली (New Delhi) और मुंबई (Mumbai) के दो भारतीय छात्रों (Two Indian students) को मानव अन्वेषण रोवर चैलेंज (Human Exploration Rover Challenge) के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी- नासा (American space agency- NASA) ने पुरस्कृत किया है। नासा के मुताबिक केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, दिल्ली-एनसीआर ने चैलेंज के क्रैश एंड बर्न श्रेणी में पुरस्कार जीता है। इसके अलावा, मुंबई के कनकिया इंटरनेशनल स्कूल को रूकी ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।


जानकारी के अनुसार, दुनिया भर से 72 टीमों के साथ 600 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। अमेरिका में डलास के पैरिश एपिस्कोपल स्कूल ने हाई स्कूल डिवीजन में पहला स्थान हासिल किया तो वहीं, हंट्सविले में अलबामा विश्वविद्यालय ने कॉलेज/विश्वविद्यालय खिताब पर कब्जा किया। वार्षिक इंजीनियरिंग प्रतियोगिता नासा की सबसे लंबे समय से चली आ रही प्रतियोगिता है।

एचईआरसी नासा की विरासत को आगे बढ़ा रहा
नासा के वरिष्ठ अधिकारी वेमित्र अलेक्जेंडर ने कहा कि हमने इस बार प्रतियोगिता की 30वीं वर्षगांठ मनाई। एचईआरसी नासा की विरासत को आगे बढ़ा रहा है, जो उन छात्रों को अनुभव प्रदान करता है, जो भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों की योजना बनाने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

Share:

Earthquakes: एक दिन में 80 से ज्यादा झटके, भूकंप से थर्राया ताइवान का पूर्वी तट

Tue Apr 23 , 2024
ताइपे (Taipei)। ताइवान का पूर्वी तट (East coast of Taiwan) एक बार फिर भूकंप (Earthquake) से तेज झटकों से थर्रा उठा है. यहां सोमवार रात से लेकर मंगलवार तड़के तक भूकंप के 80 से ज्यादा झटके (More than 80 earthquakes) महसूस किए गए. इनमें से सबसे शक्तिशाली भूकंप (most powerful earthquake) की तीव्रता 6.3 मापी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved