img-fluid

भारत के स्टार्टअप कल्चर में इनोवेशन की कमी, क्या हम डिलीवरी बॉय-गर्ल बनकर ही खुश: पीयूष गोयल

  • April 04, 2025

    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal)ने हाल ही में देश ( country)के स्टार्टअप इकोसिस्टम(Startup ecosystem ) के मौजूदा परिदृश्य पर चिंता(Concerns about the landscape) जताई है। उन्होंने कहा है कि भारत की तुलना में चीन डीप-टेक इनोवेशन में तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं भारत आज भी गिग जॉब्स पर निर्भर है। पीयूष गोयल गुरुवार को दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोयल ने सवाल उठाए हैं कि क्या हमारा देश कम वेतन वाली डिलीवरी जॉब्स से संतुष्ट है? उन्होंने यह भी कहा है कि इसके बजाय हमें तकनीकी विकास पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।


    पीयूष गोयल ने कहा, “क्या हमें डिलीवरी बॉय और गर्ल्स बनने का लक्ष्य रखना चाहिए? या हम डिलीवरी बॉय और गर्ल्स बनकर ही खुश हैं?” पीयूष गोयल ने कार्यक्रम में इस्तेमाल किए गए प्रेजेंटेशन का जिक्र किया। इसमें भारत के स्टार्टअप परिदृश्य की तुलना चीन से की गई थी। दोनों देशों के बीच स्पष्ट अंतर की ओर इशारा करते हुए उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारतीय स्टार्टअप अग्रणी तकनीकी नवाचार के बजाय फूड डिलीवरी और गिग वर्क पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “आज भारत के स्टार्टअप क्या हैं? हम फूड डिलीवरी ऐप पर ध्यान दे रहे हैं, बेरोजगार युवाओं को सस्ते श्रमबल में धकेला जा रहा है ताकि अमीर लोग अपने घर से बिना बाहर जाए खाना मंगा सकें।”

    तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम पर क्या बोले?

    दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में भारत की स्थिति पर बात करते हुए गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि सिर्फ यही पैमाना पर्याप्त नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, “भारत ने जो किया है उस पर हमें बहुत गर्व है, लेकिन क्या हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं? अभी तक नहीं।” गोयल के मुताबिक भारत में डीप-टेक स्टार्टअप की सीमित संख्या बड़ी चिंता है। उन्होंने कहा, “भारत के डीप-टेक स्पेस में केवल 1,000 स्टार्टअप ही हैं और यह चिंताजनक स्थिति है।” इस दौरान पीयूष गोयल ने ई-कॉमर्स और सर्विस बेस्ड बिजनेस से परे इनोवेशन पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया है।

    Share:

    US: अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, ट्रंप के टैरिफ ने अमीरों की दौलात में लगाई बड़ी सेंध

    Fri Apr 4 , 2025
    वाशिंगटन। ट्रंप के टैरिफ (Trump’s tariffs) ने अमेरिकी शेयर मार्केट (US stock market) की लंका नहीं लगाई है बल्कि इसका असर अमेरिकी अरबपतियों (American billionaires) पर भी पड़ा है। टैरिफ ने एलन मस्क (Elon Musk), जेफ बेजोस (Jeff Bezos), मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg), वॉरेन बफे,लैरी पेज, लैरी एलिसन, स्टीव बाल्मर, सर्गी ब्रिन और बिल गेट्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved