नई दिल्ली: भारत का भंडार (stock of india) विदेशी दौलत (foreign wealth) से लगातार बढ़ रहा है. बीते एक महीने में लगातार इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आंकड़ों की बात करें तो चार हफ्ते में भारत के भंडार में विदेशी दौलत 16.54 अरब डॉलर यानी 1.37 लाख करोड़ रुपए बढ़ चुकी है. भारत की विदेशी दौलत का भंडार 4 महीने के हाई पर पहुंच चुका है. पिछले हफ्ते डाटा के अनुसार भारत के विदेशी दौलत का भंडार पिछले हफ्ते आए आंकड़ों में 600 अरब डॉलर के पार जा चुका था. शुक्रवार को जो डाटा आया है उसमें 2.82 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में विदेशी दौलत में कितनी हो चुकी है और लाइफ टाइम हाई से अभी भी कितना पीछे है.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.816 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 606.859 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में, कुल भंडार 6.107 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 604.042 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था. खास बात तो ये है कि अक्टूबर 2021 यानी करीब दो साल पहले देश का देश की विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ लाइफ टाइम हाई पर था. इसका मतलब है कि मौजूदा समय में अभी देश का फॉरेक्स रिजर्व लाइफ टाइम हाई से 38 अरब डॉलर पीछे है. पिछले साल से केंद्रीय बैंक ने रुपए को उठाने के लिए फॉरेक्स रिजर्व को खर्च किया था. जिसकी वजह से भंडार में गिरावट देखने को मिली थी.
10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार सिर्फ 590.32 अरब डॉलर पर था. जिसके बाद से इसमें लगातार तेजी देखने को मिल रही है. 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 595.40 अरब डॉलर पर आ गया. 24 नवंबर को समाप्त सप्ताह में इसमें और इजाफा देखने को मिला और 597.94 अरब डॉलर पर आकर खड़ा हो गया. एक दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश का फॉरेक्स रिजर्व 600 अरब डॉलर के लेवल को पार करते हुए 604.04 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
लगातार चौथे सप्ताह में इजाफा होते हुए 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में इसमें और इजाफा हुआ और देश का विदेशी मुद्रा भंडार 606.859 अब डॉलर पर आकर खड़ा हो चुका है. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा असेट्स में भी इजाफा देखने को मिला है. 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 3.089 बिलियन अमेरिकी डॉलर इजाफा देखने को मिला और यह बढ़कर 536.699 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. आरबीआई के अनुसार सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 199 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 47.13 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved