• img-fluid

    भारत की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू, रोहित-कोहली की जगह भरेंगे ये खिलाड़ी

  • August 01, 2023

    नई दिल्ली: टीम इंडिया को लंबे समय से वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के टाइटल की तलाश है. भारतीय टीम ने अंतिम बार वनडे वर्ल्ड कप 2011 में तो टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता. भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. यह कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक का अंतिम वर्ल्ड कप माना जा रहा है.

    अगला टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में होना है. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब इनके विकल्प की तलाश का रहा है. रोहित की जगह बतौर ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल तैयार किए जा रहे हैं. वहीं वनडे वर्ल्ड कप के बाद कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है.

    रिपोर्ट्स के अनुसार वे पारिवारिक कारणों से शायद ही फिर से टीम के साथ जुड़ें. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से लेकर प्रसिद्ध कृष्णा तक की वापसी हुई है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अधिकांश समय टीम से बाहर थे. वहीं प्रसिद्ध चोट के बाद वापसी के लिए तैयार हैं.


    हार्दिक पंड्या का टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान खेलना तय माना जा रहा है. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में पंड्या ने चैंपियन बनाया. आईपीएल 2023 में एक बार फिर टीम ने फाइनल में जगह दिलाई. हालांकि इस बार गुजरात को टी20 लीग के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली.

    मिडिल ऑर्डर की बात करें, तो तिलक वर्मा से लेकर शिवम दुबे तक को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. वहीं अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह से लेकर जितेश शर्मा तक टीम में शामिल किए गए हैं.

    26 साल के ऋतुराज गायकवाड़ को आयरलैंड दौरे के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. उनके ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो वे अब तक 106 मैच की 103 पारियों में 36 की औसत से 3426 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाया है.

    21 साल के यशस्वी जायसवाल की बात करें, तो वे अब तक टी20 में 55 पारियों में 30 की औसत से 1578 रन बनाए हैं. एक शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 144 का है. पिछले दिनों उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतक ठोका.

    रिंकू सिंह से लेकर तिलक वर्मा का भी रिकॉर्ड टी20 में बेहतरीन है. 25 साल के रिंकू ने ओवरऑल टी20 की 81 पारियों में 10 अर्धशतक के सहारे 1768 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 141 का है. वहीं 20 साल के तिलक वर्मा ने टी20 की 46 पारियों में 14 अर्धशतक के सहारे 1418 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 143 का है.

    Share:

    पाकिस्तानी सिम, टूटा मोबाइल खोलेगा सीमा हैदर का राज... फॉरेंस‍िक रिपोर्ट आने का इंतजार

    Tue Aug 1 , 2023
    नई द‍िल्‍ली: पाक‍िस्‍तानी सीमा हैदर (Seema Haider) और सच‍िन मीणा के प्रेम प्रसंग और कथ‍ित शादी के मामले में क‍ितनी सच्‍चाई है, इसको लेकर उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के साथ कई केंद्रीय एजेंस‍ियां जांच पड़ताल में जुटी हैं. जांच एजेंस‍ियां सीमा हैदर के टेक्‍नीकल सर्व‍िलांस पर खास फोकस क‍िए हुए हैं. अब तक जांच एजेंस‍ियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved