• img-fluid

    अर्मेनिया की ताकत बढाएगा भारत का पिनाका रॉकेट सिस्टम, यूरोप में भी होगी सप्‍लाई

  • November 25, 2024

    नई दिल्‍ली। भारत के पिनाका रॉकेट सिस्टम (Pinaka rocket system) में दुनिया के कई देश अपनी रुचि दिखा रहे हैं। इन सबके बीच दो साल पहले इस सिस्टम के लिए भारत से डील करने वाले अर्मेनिया को इसकी आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

    पिनाका रॉकेट सिस्टम के साथ भारत, अर्मेनिया को आकाश एयर डिफेन्स सिस्टम की भी आपूर्ति कर रहा है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर की पहली खेप अर्मेनिया पहुंच चुकी है। भारत की स्वदेशी तकनीक के आधार पर बना पिनाका रॉकेट लॉन्टर अत्याधिक घातक हथियार प्रणाली है। इसके रॉकेट 80 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम हैं।



    भारत के पिनाका सिस्टम में अर्मेनिया ही नहीं बल्कि दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों और यूरोप के देशों ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई है। भारत के डीआरडीओ ने हाल ही में इसके कई और वेरियंट्स पर भी सफल परीक्षण किया है। भारत के इस दमदार रॉकेट सिस्टम का निर्माण नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीड की इकॉनोमिक एक्सप्लोसिल लिमिटेड और सरकारी स्वामित्व वाली इंडिया लिमिटेड करती है।

    इस रॉकेट सिस्टम का नाम पिनाका रखने के पीछे भी एक महत्वपूर्ण कारण है। दरअसल, हिंदू धर्मग्रंथों में भगवान शिव के धनुष का नाम पिनाका है। उसी के आधार पर इसका नाम पिनाका रखा गया है। भारत के सीडीएस अनिल चौहान के फ्रांस दौरे के समय फ्रांस ने भी भारत के इस रॉकेट सिस्टम में अपनी रुचि दिखाई थी। भारत सरकार लगातार भारत से रक्षा उद्योग को बढ़ाने में अपनी रुचि दिखा रही है। पिछले कुछ सालों में भारत का रक्षा सामग्री निर्यात काफी बढ़ा है। भारत का रॉकेट सिस्टम और भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों की मांग दुनिया के कई देशों में बढ़ गई है।

    Share:

    चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी, कई डिब्बों की खिड़कियां टूटीं… दुबककर बैठे रहे यात्री

    Mon Nov 25 , 2024
    पटना: ट्रेन (Train) पर पत्थरबाजी (Stonewalling) की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. अब एक बार फिर से कुछ असामाजिक तत्वों (Anti Social Elements) ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया. इस बार राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन (Rajyarani Superfast Train) को असामाजिक तत्वों ने अपना निशाना बनाया और जमकर पत्थरबाजी की. इस घटना में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved