img-fluid

साल 2021 में बदल जाएगी भारत की तस्वीर, GDP ग्रोथ पर नीति आयोग का ये है अनुमान

December 07, 2020


नई दिल्‍ली । देश (India) की आर्थिक विकास दर (Economic growth rate) अगले वित्त वर्ष (2021-22) के अंत तक कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी. नीति आयोग (NITI Aayog) के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में गिरावट आठ फीसदी से कम रहने का अनुमान है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने भी चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर में गिरावट के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने अगले वित्त वर्ष के लिए विकास दर के अनुमान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हम निश्चित रूप से 2021-22 के अंत तक कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएंगे.

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में गिरावट आठ प्रतिशत से कम रहने का अनुमान है. भारतीय अर्थव्यवस्था ने विनिर्माण गतिविधियां बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर सुधार दर्ज किया है. जुलाई-सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में गिरावट घटकर 7.5 फीसदी रह गई है. बेहतर उपभोक्ता मांग से आगे अर्थव्यवस्था की स्थिति और सुधरने की उम्मीद है.

संपत्ति के मौद्रिकरण पर राजीव कुमार ने कहा कि यह काम मौजूदा समय में जारी है और इसपर उच्चस्तर से ध्यान दिया जा रहा है. हम इस काम को जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि संपत्ति के मौद्रिकरण लक्ष्य को हासिल किया जा सके. सरकार का चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है, इसमें से 1.20 लाख करोड़ रुपये केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (CPSI) में हिस्सेदारी बिक्री से और 90,000 करोड़ रुपये वित्तीय संस्थानों में सरकार की हिस्सेदारी बिक्री से जुटाए जाएंगे.

बैंकिंग क्षेत्र के सुधारों के बारे में पूछे जाने पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र का और विस्तार किए जाने की जरूरत है और साथ ही प्रतिस्पर्धा भी बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि देश का निजी ऋण से सकल घरेलू उत्पाद (GDP) अनुपात काफी कम है. वहीं अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मामले में यह 100 फीसदी से अधिक है.

राजीव कुमार ने कहा कि ऐसे में हमें निजी कर्ज बढ़ाने की जरूरत है, यह तभी हो सकेगा जबकि हमारे बैंकिंग क्षेत्र का विस्तार होगा. देश के कृषि क्षेत्र पर राजीव कुमार ने कहा कि नीति आयोग रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दे रहा है, इसमें कृषि उत्पादन की लागत में भारी कटौती करने की क्षमता है. साथ ही इसका पर्यावरण पर भी काफी सकारात्मक असर पड़ेगा.

Share:

दिल्ली से अमृतसर के बीच होगा हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का निर्माण, मांगे गए ई-टेंडर

Mon Dec 7 , 2020
नई दिल्ली। नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने दिल्ली और अमृतसर के बीच बनने वाले हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए ऑनलाइन ओपन ई-टेंडर मंगवाए हैं, जिसमें अलाइनमेंट डिजाइन, एरियल एलआईडीएआर सर्वे और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी कार्य शामिल हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर, 2020 है, जबकि प्राप्त सभी आवेदन 29 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved