संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में मंगलवार को भारत ने एक और उपलब्धि अपने नाम की। भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (CTC) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया। हालांकि भारत अभी 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और उसके दो साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2022 को समाप्त होगा।
सीटीसी अध्यक्ष का पद संभालने की पूर्व संध्या पर भारत ने आतंकवाद रोधी समिति कार्यकारी निदेशालय (CTED) के कार्यक्षेत्र के नवीनीकरण के प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अपनी लिखित मौन प्रक्रिया के माध्यम से 31 दिसंबर, 2025 तक कार्यकारी निदेशालय के जनादेश को नवीनीकृत किया।
सीटीईडी के नवीनीकरण प्रस्ताव के पक्ष में वोट देते हुए भारत ने कहा, ‘‘2022 के लिए सीटीसी का अध्यक्ष होने के तौर पर भारत आतंकवाद विरोध की बहुपक्षीय प्रतिक्रिया को मजबूत करने में सीटीसी की भूमिका बढ़ाने के प्रयास करेगा और सबसे महत्वपूर्ण यह सुनिश्चित करेगा कि आतंकवाद के खतरे पर वैश्विक प्रतिक्रिया स्पष्ट, अविभाजित और प्रभावी रहे।’’
आतंकवाद निरोधी समिति (CTC) की स्थापना 2001 में 9/11 के आतंकवादी हमलों के मद्देनजर की गई थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1373 (2001) ने परिषद की एक सहायक संस्था के रूप में आतंकवाद विरोधी समिति की स्थापना की थी।
अतुल कश्यप होंगे यूएसआईबीसी अध्यक्ष
वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक अतुल कश्यप को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) का अध्यक्ष चुना गया गया है। यूएस-इंडिया बिजनेस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष मेरोन ब्रिलियंट ने यह घोषणा की। कश्यप भारत-अमेरिकी संबंधों के जानकार हैं। वह अमेरिकी विदेश विभाग में 28 साल सेवा दे चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved