• img-fluid

    देश में 2047 तक प्रति व्यक्ति आय 10 हजार डॉलर होगी: विवेक देबरॉय

  • January 05, 2023

    देबरॉय ने कहा- देश का जीडीपी 2047 तक 20 हजार अरब डॉलर के करीब

    नई दिल्ली (new Delhi)। देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) (country’s gross domestic product (GDP)) साल 2047 तक 20 हजार अरब डॉलर (20 thousand billion dollars) के करीब पहुंच जाएगा। इससे देश में प्रति व्यक्ति आय 10 हजार डॉलर ($10,000 per capita income) (अमेरिकी डॉलर के मौजूदा मूल्य) तक पहुंच सकती है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन विवेक देबरॉय (Vivek Debroy) ने बुधवार को एक कार्यक्रम में यह बात कही।


    देबरॉय हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) में आयोजित इंडियन इकोनोमेट्रिक सोसाइटी (टीआईईएस) के 57वें सलाना सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे। देबरॉय ने कहा है कि अमेरिकी मुद्रा के आज के मूल्य के हिसाब से साल 2047 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय 10 हजार डॉलर होगी, जबकि जीडीपी का औसत आकार 20 हजार अरब डॉलर होगा।

    देबरॉय ने कहा कि कोरोना महामारी संभवत: खत्म हो गई है, लेकिन चीन की स्थिति, रूस-यूक्रेन युद्ध, यूरोप तथा अमेरिका में आर्थिक वृद्धि की संभावनाएं जैसी चीजों को देखते हुए ऐसा लगता है कि अब भी वैश्विक स्तर पर कई अनिश्चितताएं हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों समेत लोगों को बुनियादी जरूरतें प्रदान की गई हैं। भारत में कोरोना बाद आर्थिक संकेतकों में सुधार हुआ है। ऐसे में हर कोई अब वित्त वर्ष 2023-24 में विकास दर और 2047 तक अर्थव्यवस्था की वृद्धि को देखना चाहता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कैट और अन्य संगठनों ने उठाई नई ई-कॉमर्स नीति लाने की मांग

    Thu Jan 5 , 2023
    – ई-कॉमर्स स्टेकहोल्डर्स ने जारी किया ‘दिल्ली घोषणा’ चार्टर नई दिल्ली (new Delhi)। कारोबारी संगठन (Trade Organization ) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders- CAIT) और अन्य संगठनों ने नई ई-कॉमर्स नीति (New E-Commerce Policy) तत्काल लाने की मांग की है। नई दिल्ली में बुधवार को ई-कॉमर्स पर आयोजित राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved