नई दिल्ली। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) में दुनिया (World) के 199 देशों की लिस्ट जारी की जाती है जिसमें बताया जाता है कि कौन से देश का पासपोर्ट (Passport) कितना ताकतवर है। किस देश के पासपोर्ट (Passport) के जरिए बिना वीजा (visa) कितने देशों (countries) की यात्रा की जा सकती है। हेनले की इस लिस्ट में सबसे ताकतवर पासपोर्ट सिंगापुर और जापान (singapore ,japan) का है, जिसके आधार पर 192 देशों की बिना वीजा यात्रा की जा सकती है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) रैंकिंग के मुताबिक पिछले साल की तुलना में भारतीय पासपोर्ट (Indian passport) की रैंकिंग में सुधर आया है। अब भारतीय पासपोर्ट (Indian passport) की रैंकिंग 83वें स्थान पर आ चुकी है जिसके बाद अब भातीय पासपोर्ट (Indian passport) के जरिए बिना वीजा के 60 देशों की यात्रा की जा सकती है।
ऐसे तय होती है रैंकिंग
बता दे कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) में रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) द्वारा तय की जाती है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी होती है। पासपोर्ट की ताकत का अंदाजा इससे भी लगाया जाता है कि बिना वीजा दुनिया के कितने देशों की यात्रा कर सकते हैं।
ये है वो 60 देश कुक द्वीपसमूह, फिजी, मार्शल द्वीपसमूह, माइक्रोनेशिया, नियू, पलाऊ द्वीप समूह, समोआ, तुवालू, वानुअतु,ईरान, जॉर्डन, ओमान, कतर,अल्बानिया, सर्बिया,बारबाडोस, ब्रिटिश वर्जिन आईलैन्ड्स, डोमिनिका, ग्रेनेडा, हैती, जमैका, मोंटेसेराट, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो,भूटान, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मकाओ (एसएआर चीन), मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते,बोलीविया, अल साल्वाडोर,बोत्सवाना, केप वर्डे द्वीप समूह, कोमोरेस द्वीप समूह, इथियोपिया, गैबॉन, गिनी-बिसाऊ, मेडागास्कर, मॉरिटानिया, मॉरीशस, मोजाम्बिक, रवांडा, सेनेगल, सेशल्स, सेरा लिओन, सोमालिया, तंजानिया, टोगो, ट्यूनीशिया, युगांडा, जिम्बाब्वे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved