नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आज आठवां दिन हैं. भारत (India) के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज के दिन भारत को तीन महिला खिलाड़ियों से तीन मेडल मिलने की उम्मीद है. भारत के कई एथलीट (athlete) अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे. महिलाओं की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा (archery competition) में दीपिका कुमारी (Deepika Kumari), 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर (Manu Bhaker) और राही सरनोबत, बैडमिंटन महिला क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु, बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन अपना दमखम दिखाएंगी.
इनके अलावा बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Boxer Lovlina Borgohain) क्वार्टर फाइनल का मुकाबला जीतते ही मेडल पक्का कर लेंगी. एथलेटिक्स (athletics) में अविनाश सबले और दुती चंद भारत की तरफ से अपनी चुनौती पेश करेंगी. हॉकी में महिला टीम का आयरलैंड से मुकाबला होगा जबकि पुरुष हॉकी टीम जापान से भिड़ेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved