बेलेम । केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Tourism and Culture Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि भारत का उद्देश्य (India’s objective) पर्यटन को रोजगार सृजन और समृद्धि का माध्यम बनाना है (Is to make Tourism a medium for Employment generation and Prosperity) ।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ब्राजील के बेलेम में आयोजित जी-20 पर्यटन मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के दौरान भारत की हरित पर्यटन के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सतत सामाजिक-आर्थिक विकास में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि भारत का उद्देश्य पर्यटन को रोजगार सृजन और समृद्धि का माध्यम बनाना है, साथ ही पर्यावरणीय स्थिरता को प्राथमिकता देना है।
शेखावत ने बताया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान ‘पर्यटन के लिए गोवा रोडमैप’ को सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के साथ जोड़ने का प्रयास किया गया था। उन्होंने पर्यटन नीतियों में समावेश, लचीलापन और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
मंत्री ने कहा कि भारत ने हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल विकास, एमएसएमई और गंतव्य प्रबंधन जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता दी, जिन पर ब्राजील की अध्यक्षता में भी काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘मिशन लाइफ’ के तहत ‘ट्रैवल फॉर लाइफ’ कार्यक्रम को हरित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। सम्मेलन के दौरान शेखावत ने उम्मीद जताई कि ये चर्चाएं सशक्त समुदायों के निर्माण और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में सहायक होंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved