img-fluid

भारत का न्यूक्लियर सबमरीन प्लान तैयार, जरा सी हिमाकत का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

December 03, 2024

नई दिल्ली: एयरक्राफ्ट (Aircraft) कैरियर और वॉरशिप (Career and Warships) का सबसे बड़ा किलर माने जाने वाली सबमरीन (Submarine) पानी के अंदर से चुपचाप हमला करने के लिए जाने जाते हैं. भारत (India) ने अब सबमरीन की मदद से चीन-पाकिस्‍तान (China-Pakistan) की खटिया खड़ी करने की योजना बना ली है. भारत का न्यूक्लियर सबमरीन प्लान चीनी नौसेना को चुनौती देने के लिए तैयार हो रहा है. पहले ही बैलेस्टिक मिसाइल न्यूक्लियर सबमरीन INS अरिहंत और INS अरिघात भारत की ताकत में इजाफा कर रही है. पिछले हफ्ते ही INS अरिघात से किए गए K4 बैलिस्टिक मिसाइल फायर ने चीनी और पाकिस्तान की सांसे अटका दी थी और अब जल्द स्वदेशी न्यूक्लियर अटैक सबमरीन उनकी सांसे ही रोक देगी.

K4 बैलिस्टिक मिसाइल फायर की पहली आधिकारिक घोषणा खुद नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी ने की है. उन्होंने INS अरिघात से लॉन्‍च की गई बैलेस्टिक मिसाइल पर कहा कि हमने टेस्ट किया और वो सफल रहा. अभी संबंधित एजेंसियां इस टेस्ट को एंग्जामिन कर रही हैं. इसके अलावा दोनो बैलेस्टिक मिसाइल न्यूक्लियर सबमरीन INS अरिहंत और INS अरिघात के ऑपरेशन पर कहा कि अरिहंत के कई डेटरैंस पेट्रोल हो चुके हैं और INS अरिघात अभी शामिल हुआ है और ये अभी ट्रायल जारी है.

भारतीय नौसेना की ताकत को बढ़ाने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. जिसमें अंडर वाटर अटैक भी शामिल है. दुनिया में फिलहाल तीन तरह के सबमरीन है एक डीज़ल इलेक्ट्रिक पावर्ड सबमरीन, डीज़ल इलेक्ट्रिक पावर्ड सबमरीन AIP और न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन… फ़िलहाल भारत के पास 16 डीज़ल इलेक्ट्रिक पावर्ड सबमरीन और 2 बैलेस्टिक मिसाईल न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन है (SSBN) हैं तो वहीं दो न्यूक्लियर अटैक सबमरीन (SSN) के निर्माण को सरकार ने हरी झंडी दे दी है . नौसेना प्रमुख ने साफ कर दिया कि पहले स्वदेशी न्यूक्लियर अटैक सबमरीन (SSN) 2036-2037 तक नौसेना का हिस्सा हो सकती है तो दूसरी सबमरीन उसके अगले एक दो साल में मिलने की उम्मीद.


न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन जैसे की नाम से ही समझ में आ रहा ही कि वो सबमरीन जो की परमाणु उर्जा से ऑप्रेट करती हो. भारत के पास बैलेस्टिक मिसाइल न्यूक्लियर सबमरीन तो है लेकिन अभी तक भारतीय नौसेना के पास कोई न्यूक्लियर पावर्ड अटैक सबमरीन (SSN) नहीं है अब सरकार की मंजूरी के बाद आने वाले दिनों में ये कमी पूरी हो जाएगी .. डीज़ल इलेक्ट्रिक पावर्ड सबमरीन भारत के पास मौजूद है लेकिन अगर इन दोनो में फ़र्क़ की बात करें तो इसमें ज़मीन आसमान का अंतर है.

सबमरीन बनाई ही गई है पानी में गोता लगाने के लिए और पानी के अंदर छिपकर जितनी देर तक रहें दुशमन की नज़र से भी बचा जा सकता है और दुश्मन पर औचक हमला भी किया जा सकता है लेकिन मौजूदा पारंपरिक डीज़ल इलेक्ट्रिक पावर्ड सबमरीन को चलाने के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है और बैटरी चार्ज करने के लिए सबमरीन को पानी की सतह पर आना होता है. यानी की 2 से 4 दिन के अंदर डीज़ल इलेक्ट्रिक पावर्ड सबमरीन को सतह पर आना ही होगा एसे में किसी बड़े लंबे अंडर वॉटर ऑपरेशन में थोड़ी दिक़्क़त होती है लेकिन न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन के पास सतह पर आने की एसी कोई मजबूरी नहीं. ये लंबे समय तक पानी के अंदर डाइव लगा सकती है. कितने दिन तक होगा ये पावर पर नहीं बल्कि उस सबमरीन को ऑपरेट करने वालों के नौसैनिकों की क्षमता पर निर्भर करता है. ये 50 दिन से ज्यादा पानी के अंदर रह सकती है . चूँकि ये न्यूक्लियर रियेक्टर के जरिए बनी उर्जा से चलती है तो उसे बैटरी चार्ज करने के लिए सतह पर आने की जरूरत ही नही.

Share:

गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर या अमरोहा... राहुल गांधी की किसी भी जिले में नहीं होगी एंट्री

Tue Dec 3 , 2024
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले (Sambhal District) के डीएम ने गाजियाबाद (Ghaziabad) और गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) के पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) को एक लैटर लिखा (Wrote a Letter) है, जिसमें उनसे कहा गया है कि नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को रास्‍ते में ही रोक लिया जाए. इनके साथ ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved